395वां उर्स शहबाजी: झंडोत्तोलन के साथ भागलपुर के खानकाह शहबाजिया में तीन दिवसीय उर्स शुरू, देखें रौनकें
395वां उर्स शहबाजी के मौके पर हजरत सैयद शाह आसिल शहबाजी के मजार पर चादरपोशी की गई। खतीब ए आजमे हिंद की याद में नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया। शोरा ए कराम ने नातिया कलाम पेश कर लोगों की वाहवाही लूटी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : मुल्लाचक शरीफ स्थित खानकाह शहबाजिया में मंगलवार की शाम झंडोत्तोल (परचम कुशाई) के साथ सुल्तानुल आरफीन हजरत शहबाज मुहम्मद भागलपुरी के 395वें उर्स की शुरुआत गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी ने की। तीन दिवसीस उर्स के मौके पर विशेष दुआ की गई।
रात आठ बजे से खानकाह परिसर में कुरानखानी व कुलशरीफ का आयोजन किया गया। सैयद शाह आसिल शहबाजी रअ. के मजार पर गद्दीनशीं ने चादरपोशी की। रात नौ बजे खानकाह परिसर में स्थित शाहजहानी मस्जिद में खतीब-ए-आजमे हिंद सह पूर्व गद्दीनशीं सैयद शाह इश्तियाक आलम शहबाजी उर्फ अमन बाबू की याद में नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया।
आसनसोल के हाफिज अब्दुल वहाब सालिक की संचालन में आयोजित नातिया मुशायरा में लखनऊ के बैतुल्लाह अहसन मीनाई, कोलकाता के जुनैद अशरफ, इश्तियाक रहबर और भागलपुर के हाफिज गुलजार अहमद ने नातिया कलाम पेश किए। इस मौके पर खानकाह के नाएब सज्जादा सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी के अलावा हाजी व मौलाना सैयद शाह शाहकार आलम शहबाजी, सैयद शाह अहरार आलम शहबाजी, सैयद शाह इबशार आलम शहबाजी, मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड मुदर्रिस मुफ्ती फारूक आलम अशरफी मिस्बाही समेत बड़ी संख्या में मुरीदीन (अनुयायी) मौजूद थे।
बुधवार के कार्यक्रम
तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन बुधवार को खानकाह परिसर में शाम छह से आठ बजे तक कुराखानी होगी। रात 10 बजे सुल्तानुल आरफीन हजरत शहबाज मुहम्मद भागलपुरी के मजार पर गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब चादरपोशी करेंगे। रात 11 बजे से शाहजहानी मस्जिद में तकरीर व नातिया मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जलसा के मुख्य अतिथि खानकाह मुनअमिया, मीतन घाट पटना के सज्जादानशीं सैयद शाह शमीम उद्दीन अहमद मुनअमी विशेष तकरीर पेश करेंगे।
जलसा के दौरान मदरसा जामिया शहबाजिया से हाफिज की पढ़ाई पूरी करने वाले सात छात्रों की दस्तारबंदी भी की जाएगी। उर्स के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को खानकाह परिसर में शाम छह बजे कुरानखानी व रात नौ बजे कुलशरीफ के साथ तीन दिवसीस उर्स का समापन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।