Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adhar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट! अब बच्चों को स्कूलों में ही मिलेगी ये सुविधा

    Updated: Sat, 25 May 2024 03:01 PM (IST)

    ई शिक्षाकोष पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन बिना आधार कार्ड का नहीं हो। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में सभी बच्चों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। वहीं विभाग के द्वारा कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। भागलपुर में प्रतिदिन 3000 आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

    Hero Image
    Adhar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट! अब बच्चों को स्कूलों में ही मिलेगी ये सुविधा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शिक्षा विभाग का निर्देश है कि ई शिक्षाकोष पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन बिना आधार कार्ड का नहीं हो। इसके लिए सबों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इसलिए, शिक्षा विभाग द्वारा कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद द्वारा इसको लेकर पत्र जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर जिले में 16 प्रखंड होने के कारण यहां प्रतिदिन 3000 आधार कार्ड बनाए जाएंगे। आधार कार्ड कैंप का आयोजन और यह कैंप किन-किन जगहों पर होगा इसकी तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है।

    शिक्षा विभाग के एमआईएस प्रभारी मनोज कुमार शाही ने बताया कि आधार कार्ड कैंप लगाने को लेकर भारत विशिष्ट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूडीएआई) को पत्र भेजा जा रहा है। वहां से अनुमति मिलते ही कैंप लगाया जाएगा।

    16 प्रखंडों में अब तक सिर्फ 28 आधार केंद्र खोले गए

    आपको बता दें कि भागलपुर जिले में 16 प्रखंडों के 32 स्कूलों में आधार केंद्र खोले जाने थे, जिसमें सिर्फ अब तक 28 आधार केंद्र ही खोले गए हैं।

    पिछले 7 महीना में इन 28 आधार केंद्र की मदद से अबतक 6500 आधार कार्ड बनाए गए हैं, जबकि 11300 आधार कार्ड को अपडेट किया गया है। इससे विभाग को 800000 लगभग आमदनी भी हुई है। वहीं, इस कैंप के शुरू होने के बाद इसकी प्रत्येक दिन की निगरानी रिपोर्ट भी विभाग को भेजी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    कौन कर रहा मुजरा? PM मोदी ने भरी सभा में किसकी तरफ किया इशारा, यादव समेत इन वर्गों को दिया बड़ा संदेश

    Bhagalpur-Dumka रेलखंड की बदलेगी सूरत! करोड़ों की लागत से बनेंगे 10 सब-वे; ये है रेलवे की तैयारी