धर्म के नाम पर कटारे क्यों निकल जाती है : आयुक्त
भागलपुर। धर्म हमें प्रकाश की ओर ले जाता है। धर्म का आधार शांति है। ऐसे में वो लोग कौन है जो किसी भी
भागलपुर। धर्म हमें प्रकाश की ओर ले जाता है। धर्म का आधार शांति है। ऐसे में वो लोग कौन है जो किसी भी धार्मिक आयोजन में कटार निकाल लेते है। समाज में इस तरह के महज दो से तीन प्रतिशत लोग है। ऐसे लोगों की हिम्मत इस लिए बढ़ी हुई है क्योंकि 98 प्रतिशत लोग चुप है। ये बातों बुधवार को नरगा में नागरिक विकास समिति की ओर से आयोजित ईद मिलन समारोह के मौके पर आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा ।
आगे इन्होंने कहा कि आज जरूरत है सवाल पूछने की । अधिकारियों से आप सवाल करें। सवाल से ही विकास का रास्ता तय किया जा सकता है। अधिकारियों से भी आप सवाल करे। मंच से सभी सामाजिक सौहार्द्ध की बात करते है पर जब समाज में कार्य करने की बात होती है तो काफी लोग पीछे हो जाते है। इस तरह की मानसिकता से हमें दूर होना होगा।
आगे आयुक्त ने कहा कि यहां के बुनकरों के चेहरे पर खुशी आए इसके लिए आज सरकार ने 15 करोड़ की लागत पर बनने वाला बुनकर भवन बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। इसका कार्य जल्द आरंभ होगा। भवन निर्माण के बाद बुनकरों के बीच भी विकास आएगा। लोगों का विकास होगा वो काम में अपने आप को व्यस्त रखेंगे तो दंगा जैसे शब्द यहां की हवा से गायब हो जाएगी ।
दूसरी ओर अपने संबोधन में अरब से आए शाह सैयद असरफ साहब ने कहा कि शराबी, मां पिता की इज्जत नहीं करने वाले, रिश्तेदारों व पडोसी से बेहतर व्यवहार नहीं करने वाले व हमेशा साजिश करने वाले लोगों की अल्लाह कभी नहीं सुनता। रोजा में भी वो लाख दुआ मांग अल्लाह इसे नहीं सुनते है।
वही शाह हसन माणी ने कहा कि हम सब भारतीय है एक परिवार के सदस्य है। ईद खुशी बांटने का त्योहार है। भागलपुर का दंगा एक तूफान था जिसे हमने अपने जेहन से हटा दिया है। वही राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि ¨हदू मुसलमान को दो समुदाय ना कहे इसे सिर्फ भागलपुरी कहे। दंगा कराने वाले इंसान नहीं शैतान होता है ओर शैतानों की क्या बात करना ।
वही मेयर सीमा साह व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि यह प्रेम व सौहाद्ध का पर्व है। इस खुशी को जितना बांटा जाए उतना बढि़या है। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि आज दंगा की जिक्र नहीं होना चाहिए बल्कि हमें अपने सामाजिक सौहार्द्ध के बारे में बात करना चाहिए। ईद में हम खुशी बांटे यही प्रयास होना चाहिए।
दूसरी ओर ईद मिलन समारोह के बाद मुस्यारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जियाऊर रहमान, रमन कर्ण, डॉ. सरोज सिन्हा, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, कृष्णा साह, देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, राजेश यादव, जिमी क्वाड्रेस, आनंद श्रीवास्तव, गोविंद अग्रवाल, हारूण खान, इजाज अली रोज, इम्तियाज अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।