कोसी के इस स्कूल में खर्च किए जाएंगे 15 करोड़, कराई जाएगी 12वीं तक फ्री में पढ़ाई
कोसी क्षेत्र के अमरपुर स्थित आवासीय विद्यालय में वर्तमान में वर्ग एक से 12 वीं तक के चार सौ बच्चों को मुफ्त पठन- पाठन व आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा र ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, सहरसा: बाढ़ की विभिषिका के कारण आर्थिक रूप से पिछड़े कोसी क्षेत्र के अनुसूचित जाति- जनजाति के बच्चों को शिक्षा के लिए कल्याण विभाग सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगा। पहले से सहरसा जिले के 400 बच्चों को अमरपुर के आवासीय विद्यालय में 12 वीं तक मुफ्त सभी सुविधा मिल रही है। इसे अब अपग्रेड कर 720 सीट वाले सुसज्जित आवासीय विद्यालय का रूप दिया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त जमीन की खोज चल रही है। इस विद्यालय में बेहतर पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, वाईफाई खेल कूद,संगीत नृत्य आदि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।
15 करोड़ की लागत से तैयार होगा विद्यालय भवन
अमरपुर स्थित आवासीय विद्यालय में वर्तमान में वर्ग एक से 12 वीं तक के चार सौ बच्चों को मुफ्त पठन- पाठन व आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन बच्चों का चयन भी कल्याण विभाग द्वारा ही किया जाता है। 12 से उपर वर्ग के बच्चों के लिए भी जिला मुख्यालय में बाबू जगजीवन राम छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। वहीं 12 तक के बच्चों को कल्याण विभाग ने अमरपुर के विद्यालय को अपग्रेड का सूबे का माडल विद्यालय का रूप देने का निर्णय लिया है, जिसपर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस विद्यालय को अपग्रेड करने के बाद यहां अनुसूचित जाति के 720 बच्चों को हर तरह की सुविधा मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय में खेल कूद के संसाधन के अलावा बेहतर पुस्तकालय और वाचनालय भी होगा। जहां बच्चे पढ़ाई करेंगे और सहपाठियों से विभिन्न पठनीय मुद्दों पर आपस में विचार- विमर्श भी करेंगे। कल्याण निदेशालय के आग्रह पर जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। जमीन मिलते ही अन्य तैयारी तेज कर दी जाएगी।
जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर कुमार सिंह ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारियों को इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जमीन उपलब्ध होते ही अन्य कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। इस विद्यालय में बच्चों को पठन- पाठन की बेहतर सुविधा के साथ व्यक्तित्व के समग्र विकास का मौका मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।