Bhagalpur News: बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 141 सामूहिक रसोई शुरू, रेस्क्यू में जुटी NDRF और SDRF की टीम
भागलपुर जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने में जुटा है। छह अंचल पूरी तरह और तीन आंशिक रूप से प्रभावित हैं। प्रभावित क्षेत्रों में 141 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही हैं जिनमें अब तक 3 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया गया है। आवागमन के लिए 69 नावों का परिचालन हो रहा है और NDRF/SDRF की टीमें लोगों को सुरक्षित निकाल रही हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच तेजी से राहत कार्य चलाया जा रहा है। जिले के छह अंचल नारायणपुर, रंगरा चौक, अजगैवीनाथ, शाहकुंड नाथनगर और सबौर प्रभावित हैं। जगदीशपुर, कहलगांव व पीरपैंती आंशिक रूप से प्रभावित हैं। इन प्रखंडों में 141 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं।
नाथनगर में 38, अजगैवीनाथ में 34, सबौर में 25, शाहकुंड में 20, रंगरा चौक में छह, इस्माइलपुर में छह, जगदीशपुर, कहलगांव और पीरपैंती में दो-दो सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है। सुबह में 94324 एवं शाम में 130328 कुल 224652 लोगों को भोजन कराया गया। अब तक तीन लाख 13 हजार 618 लोगों को राहत केंद्रों के सामुदायिक किचन में भोजन कराया जा चुका है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा के लिए 69 नावों का परिचालन कराया जा रहा है। अब तक 6325 परिवारों के बीच पालिथीन शीट का वितरण कराया जा चुका है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 8252 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम एवं एसडीआरएफ की टीम लगाई है।
नवगछिया में दो, सबौर एवं कहलगांव में एक-एक, कुल चार एनडीआरएफ की टीम तथा अजगैवीनाथ में दो, नाथनगर में दो एवं शाहकुंड में एक, कुल पांच एसडीआरएफ की टीम लगाई गई हैं। साथ ही सभी बाढ़ राहत शिविर में अस्थाई शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी टैंकर, चापाकल, पशु चारा, पशु चिकित्सा शिविर के साथ साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई है।
सभी शिविर के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। तटबंधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया व भागलपुर द्वारा लगातार बाढ़ निरोधात्मक करवाई की जा रही है। जिले के तीनों अनुमंडल के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा अपनी सड़कों की निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी द्वारा सुबह-शाम बाढ़ की स्थिति एवं बाढ़ रात कार्य का अनुश्रवण एवं निगरानी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।