विवि में बरामद संदिग्ध गाड़ी डीएसडब्ल्यू की
भागलपुर । शनिवार को विवि कर्मचारियों ने पुलिस सूचना दी कि प्रशासनिक भवन के समीप एक लावारिस गाड़ी मिली
By Edited By: Updated: Sun, 08 Nov 2015 02:20 AM (IST)
भागलपुर । शनिवार को विवि कर्मचारियों ने पुलिस सूचना दी कि प्रशासनिक भवन के समीप एक लावारिस गाड़ी मिली है। इसका नंबर बीआर 10 एम 8437 इसकी जानकारी विवि के पदाधिकारियों को भी दी गयी। प्रॉक्टर ने इस संबंध में एक आवेदन विवि थाने को सौंपा कि वे लावारिस गाड़ी को प्रशासनिक भवन से ले जायें। जब विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार गाड़ी को थाने लेकर पहुंचे और डिक्की खोली तो डीएसडब्लू के नाम का गाड़ी का पेपर निकला। तब जाकर पुलिस को पता चला कि गाड़ी लावारिस नहीं ब्लिक उसके मालिक विवि डीएसडब्लू हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।