Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazing End : सिर मुंडवा जिस आशिक के साथ गांव वालों ने की बर्बरता, 12 दिन की दुल्हन ने पति को छोड़ थामा उसका हाथ

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 08:30 PM (IST)

    Amazing End - शनिवार को बांका में 12 दिन की दुल्हन के आशिक और उसके साथी का आधा सिर मुंडवा पूरे गांव में घुमाया और पीटा गया। हाई वोल्टेज ड्रामा चला। अब इस ड्रामे का अनोखा अंत हुआ....

    Hero Image
    Amazing End : पति ने माना- हुई थी नाम की शादी।

    संवाद सूत्र , शंभुगंज (बांका) : चौतरा गांव में नवविवाहिता प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी और उसके साथी को ग्रामीणों द्वारा सिर मुंड़ाकर घुमाने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। शनिवार को करीब चार घंटे तक थाना पर चले हाइवोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने नवविवाहिता राजो को मां के हवाले कर दिया। फिर क्या नवविवाहिता ने पति के सामने प्रेमी शिवा का दामन थाम लिया और आटो पर बैठ रजौन जेवरा के लिए निकल गई। इससे चौतरा गांव के पति बिट्टू कुमार के चेहरे पर मायूसी छा गई। उसके स्वजन भी नई नवेली बहु से हाथ धोकर घर लौट आए। रविवार सुबह से ही थाना में चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा की कहानी बाजार के हर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। लोग बदले जमाने को दुहाई देते दिखे। शादी के बस 12 दिन बाद दूल्हा के इस हाल में सभी तरस खा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का क्या है मामला

    चौतरा गांव के उदय प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार की शादी 30 मई को रजौन के जेवरा गांव निवासी पुलित मंडल की पुत्री राजो कुमारी से हुई है। बिट्टू को शादी से पहले पता नहीं था कि राजो अपना दिल पहले ही शिवा को कुर्बान कर चुकी है। लडकी के ससुराल चौतरा आते ही पति विट्टू से अनबन शुरू हो गई। राजो अक्सर प्रेमी शिवा से बात करती रही। बिट्टू ने स्वीकारा कि उसकी राजो से शादी सिर्फ नाम की हुई। शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से प्रेमी शिवा और उसका साथी रवि नवविवाहिता से मिलने पहुंचा था। ग्रामीणों ने पकड़ दोनों की धुनाई कर दी, फिर सिर मुंड़ा कर गांव घुमाया। सूचना पर अनि इंद्रदेव यादव सहित अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को थाना लाया।

    थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि इस प्रकरण में किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की। नवविवाहिता राजो को उसकी मां के साथ भेज दिया गया है। इसके बाद की कहानी पुलिस को पता नहीं है। चिकित्सक डा संतोष कुमार , जनजागरण अभियान समिति के संयोजक रामजी यादव आदि ने बताया कि समय में तेजी से बदलाव हो रहा है। शादी में अब पुरानी बात नहीं रही। अभिभावकों को चाहिए कि शादी-विवाह में पुत्र-पुत्रियों की सलाह अवश्य लें, ताकि बाद की समस्या से दूर रह सकें।