भागलपुर के हरिनाथ मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस मेडल
By Edited By: Updated: Sun, 26 Jan 2014 12:15 AM (IST)
फोटो- 25 राज हरिनाथ लगाएं
जागरण संवाददाता, भागलपुर : भीखनपुर के रहने वाले 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हरिनाथ मिश्रा का चयन राष्ट्रपति पुलिस मेडल, 2014 के लिए हुआ है। उनके नाम की घोषणा शनिवार को दिल्ली में की गई।
वे गृह मंत्रालय दिल्ली में संयुक्त निदेशक हैं। उन्होंने टीएनबी कॉलेज से एमएससी की डिग्री प्राप्त किया है। इससे पहले वर्ष 2008 में भी उन्हें पुलिस मेडल मिला था। उनके भतीजे आईआरएस ं(प्रोबेशनर) नीलोत्पल ने यह जानकारी दी। कहा कि यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि भागलपुर के लिए गर्व का विषय है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।