आदमपुर में उफनाए हथिया नाले में समा गया युवक
नगर संवाददाता, भागलपुर : जोरदार बारिश से उफनाए हथिया नाला में मोटर साइकिल सवार युवक बाइक समेत बह गया। हादसा शुक्रवार की दोपहर तीन बजे आदमपुर स्थित सीएमएस स्कूल के पास हुआ। घटना के दो घंटे बाद बारिश हल्की होने व पानी का बहाव कुछ घटने पर मोटर साइकिल सीएमएस स्कूल के गेट के पास दिखाई पड़ी। पुलिस ने लोगों की सहायता से मोटर साइकिल को नाला से बाहर निकलवाया। यद्यपि युवक का कुछ अता-पता नहीं चल सका। माना जा रहा है उसकी मौत हो गई। देर रात तक शव की तलाश जारी थी। नाला माणिकसरकार घाट पर सीधे गंगा में गिरता है। आशंका व्यक्त की जा रही है, नाले के पानी का वेग युवक को बहा कर गंगा में ले गया होगा। लिहाजा, शव की तलाश में पुलिस व गोताखोर माणिकसरकार घाट पर भी नजर रख रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान रामसर निवासी विजय शर्मा के पुत्र अमन शर्मा (22) के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आयुक्त कार्यालय से आदमपुर चौक तक आने वाली सड़क ढालदार है। सड़क की ढाल चौक से आगे तक आती है। पहले से ही जाम शहर की नालियां जोरदार बारिश में उफना गई। लिहाजा, इस मार्ग पर कई तरफ का पानी तीव्र वेग के साथ बहकर आने लगा। देखते ही देखते घटनास्थल पर तीन फीट पानी भर गया। पानी तेज बहाव के साथ सड़क के दूसरी ओर खुले पड़े हथिया नाले में जाने लगा। देखते ही देखते पांच फीट गहरा हथिया नाला भी उफना गया। बारिश बढ़ने के साथ पानी का बहाव और तेज हो गया। वहां से गुजरने का प्रयास करने वाले वाहन बहने लगे। इस पर तमाम लोग जहां पानी के बहाव से पहले ही रुक गए तो कई लोगों ने मार्ग बदल लिया।
इसी बीच आदमपुर से नयाबाजार की ओर जा रहा अमन वहां पर पहुंच गया। लोगों के लाख मना करने के बावजूद उसने पानी के बहाव के बीच से गुजरने की कोशिश की। मगर, साइलेंसर में पानी जाने से मोटर साइकिल बंद हो गई। अमन ने बैठे-बैठे ही पैरों से ठेल कर मोटर साइकिल निकालने की कोशिश की। इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसे एक बार फिर रोका। मगर, अमन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। जैसे ही वह थोड़ा आगे बढ़ा, मोटर साइकिल फिसल गई। उसका अगला पहिया नाले में जाते देख एक राहगीर ने मोटर साइकिल को पकड़ कर खींचने की कोशिश भी की। मगर, वह असफल रहा। पलक झपकते ही अमन मोटर साइकिलसमेत नालेमें समा गया। इससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलने पर आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। मोटर साइकिल व बहे युवक का पता लगाने का प्रयास किया। काफी देर तक बहने वाले युवक की पहचान ही नहीं हो पाई। बाद में नाले से निकली काले रंग की ग्लैमर मोटर साइकिल के नंबर बीआर 10एल-9924 के संबंध में डीटीओ कार्यालय से जानकारी मांगी गई। तब पता चला, मोटर साइकिल खंजरपुर स्थित श्याम अपार्टमेंट के निवासी शंकर लाल खेतान के पुत्र मुकेश खेतान की है। बाइक के मालिक का पता चलने पर दैनिक जागरण के संवाददाता, फोटोग्राफर श्याम अपार्टमेंट पहुंचे। मुकेश को घटना से अवगत कराया। इस पर मुकेश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, सूजागंज स्थित हड़िया पट्टी में उनकी दुकान और तिलकामांझी में गोदाम है। उनका कर्मचारी अमन तिलकामांझी स्थित गोदाम से मोटर साइकिल लेकर किसी काम से निकला था। अमन का चचेरा भाई विकास शर्मा मुकेश का मित्र है। मुकेश के सूचना देने पर अमन का भाई रवि शर्मा व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
----------------------
इनसेट-
बीते साल भी बहा था एक युवक
घटनास्थल पर मौजूद हादसे के चश्मदीद घटना को भूल नहीं पा रहे हैं। वे रह-रहकर नगर निगम को कोस रहे थे। उनका कहना था, निगम कोरे दावे करता है। शहर के नाले-नालियां जाम पड़े हैं। उन्हें साफ नहीं कराता। ड्रेनेज सिस्टम फेल है। जब-जब तेज बारिश होती है खुला पड़ा यह हथिया नाला असुरक्षित हो जाता है। पिछले साल भी इस नाले में लगभग इन्हीं परिस्थितियों में एक साइकिल सवार बह गया था। मगर, उसे सकुशल बचा लिया गया था। लोगों का कहना था, अभी तो शुरुआत है; यदि समय रहते ध्यान न दिया गया तो यह खूनी नाला बारिश में कई और जिंदगियां लीलेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।