बेगूसराय में शराब पिलाने के बहाने बुलाकर युवक पर तलवार से हमला, हालत नाजुक
बेगूसराय के लाखो में दोस्तों ने एक युवक को शराब पिलाने के बहाने बुलाकर तलवार से हमला कर दिया। घायल अजीत कुमार ने पड़ोसियों पर पुरानी रंजिश के चलते हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, लाखो (बेगूसराय)। दोस्तों ने एक युवक को शराब और सिगरेट पिलाने के बहाने घर से बुलाकर तलवार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बचनुलाल टोला वार्ड संख्या 43 निवासी पुनीत महतो के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के साथ हुई।
घायल अजीत ने लाखो थाना में दिए बयान में बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे पड़ोसी दोस्त अमित कुमार (पुत्र उमेश महतो) उन्हें शराब और सिगरेट पिलाने के बहाने बाइक से लेकर लाखो थाना क्षेत्र के नमामि गंगे पानी प्लांट के पास ले गया।
वहां दक्षिण दिशा में स्थित दो मंजिला इमारत से गार्ड हरि पासवान ने टॉर्च जलाई, जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी विक्की कुमार (पुत्र गीता पासवान) और अशोक पासवान (पुत्र विलास पासवान) वहां पहुंचे।
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
अजीत ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते विक्की ने तलवार से उनके गले पर हमला किया। वे बचने का प्रयास किए, लेकिन वार जबड़े पर लगा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें लाखो गांव स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराए।
लाखो थाना की एसआई शिल्पी कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।