Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार आ रही हैं पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन, करेंगी सभा को संबोधित

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 11:37 PM (IST)

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी योशोदा बेन बिहार के बेगूसराय आ रही है। वे भामाशाह की जयंती में शामिल होंगी और सभा को संबोधित करेंगी।

    बिहार आ रही हैं पीएम मोदी की पत्नी यशोदा बेन, करेंगी सभा को संबोधित

    बेगूसराय [जेएनएन]। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी बिहार आ रही हैं। वे बेगूसराय में 23 अप्रैल को जिला तैलिक साहु सभा की ओर से आयोजित गांधी स्टेडियम में भामाशाह जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उन्‍हें विशेषतौर पर गुजरात से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आने की स्वीकृति भी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन में जिला तैलिक साहु सभा के अध्यक्ष रामचरित्र साहु, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, लक्ष्मी साह ने देते हुए बताया कि राष्ट्रभक्त भामाशाह की जयंती गांधी स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। हिन्दुत्व एवं राष्ट्रभक्ति की रक्षा के लिए इन्होंने महाराणा प्रताप को दान स्वरूप अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

    भामाशाह की इस दानवीरता एवं राष्ट्रभक्ति को जन जन तक पहुंचाने के लिए तैलिक वैश्य कृतसंकल्पित हैं। उनकी इस दानवीरता से सीख लेने की जरूरत है। रविवार को प्रात: 10 बजे में हरहर महादेव चौक से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि रथ पर सवार होकर चलेगी। इस शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा, मोटरसाइकिल एवं गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें: करोड़ों का होता यह सांप, भारत में पकड़ने की चीन दे रहा ‘सुपारी’

    पूरे रास्ते में पुष्प वर्षा कराई जाएगी। शोभ यात्रा गांधी स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि यशादा बेन के अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद डॉ. भोला प्रसाद सिंह, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व नगर विकास मंत्री श्रीनारायण यादव, विधायक अमिता भूषण, महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: नीतीश के बाद अब लालू भी करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात