Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli Bill: सरकारी विभागों पर कब होगी कार्रवाई? बेगूसराय में 1 करोड़ से अधिक का बिजली बिल है बकाया

    Bihar Bijli Bill सरकारी विभागों पर बिजली बिलों का भारी बकाया है। बेगूसराय के तीन विभागों पर ही 1 करोड़ 1 लाख से अधिक की बकाया राशि है। इसमें पंचायत भवन स्ट्रीट लाइट और नल जल योजनाएं शामिल हैं। अब सवाल यह है कि छोटे उपभोक्ताओं पर बिलजी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन इन सरकारी विभागों पर बकाया वसूलने को लेकर कार्रवाई कब होगी?

    By rupesh kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    अरुण कुमार झा, गढ़पुरा (बेगूसराय)। सरकारी विभाग समय पर बिजली विभाग को बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। कई ऐसे विभाग हैं जिस पर बिजली विभाग का लाखों रुपये बकाया है।

    महज तीन विभागों के आकलन में एक करोड़ एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया का मामला सामने आया। आखिर बिजली कंपनी कैसे इसकी क्षतिपूर्ति करेगी। विभाग के पास लाइट काटने के अलावा दूसरा चारा नहीं बचा है।

    गढ़पुरा प्रखंड के सात पंचायत भवनों पर 94 लाख 137 रुपये, तीन पंचायतों की स्ट्रीट लाइट का बिल 56 लाख 62 हजार 918 रुपये जबकि नल जल योजना पर 43 लाख 56 हजार 669 रुपये बिजली बिल बकाया है।

    विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कार्यालय, गढ़पुरा से ली गई जानकारी के अनुसार, पीएचईडी की नल-जल योजना वाली गढ़पुरा पंचायत का बकाया राशि 4 लाख 33 हजार 920 रुपये है।

    जबकि कुम्हारसो पंचायत के एक जल मीनार की बकाया राशि 4 लाख 65 हजार 903 रुपये है। वहीं, दूसरे जल मीनार का बिजली बिल बकाया 12 लाख 7 हजार 459 रुपये है।

    पंचायत भवन का बिजली बिल है बकाया

    जबकि मालीपुर पंचायत के वार्ड चार स्थित जल मीनार का बकाया 4 लाख 33 हजार 166 रुपये, मालीपुर मुसेपुर गांव स्थित जल मीनार का बकाया 18 लाख 6 हजार 221 रुपये है। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन का बिजली बिल बकाया भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें गढ़पुरा पंचायत भवन का बिजली बिल बकाया 14 हजार 873 रुपये, कोरैय पंचायत भवन का बिजली बिल बकाया 4 हजार 463 रुपये, मालीपुर पंचायत भवन पर 7 हजार 383 रुपये बिजली बिल बकाया है।

    दुनही पंचायत भवन का बिजली बिल बकाया 8 हजार 236 रुपये, रजौड़ पंचायत भवन पर बिजली बिल बकाया 5 हजार 754 रुपये, कुम्हारसों पंचायत भवन का बिजली बिल 47 हजार 284 रुपये बकाया है।

    कोरियामा पंचायत भवन पर बकाया 6 हजार 144 रुपये है। इसी तरह से पंचायतों में लगी स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल बकाया है।

    इसमें गढ़पुरा पंचायत की स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल बकाया 12 लाख 33 हजार 601 रुपये, कुम्हारसो पंचायत की स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल बकाया 16 लाख 41 हजार 826 रुपये, जबकि मालीपुर पंचायत की स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल बकाया 27 लाख 87 हजार 451 रुपये है।

    नहीं मिली कोई सूचना

    इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा झा ने बताया कि पंचायत से संबंधित बिजली बिल बकाया का अब तक कोई बिल या अन्य कोई सूचना नहीं है। इस पर बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर इसका उपाय किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में बिजली की मांग का टूटेगा रिकॉर्ड! अगस्त-सितंबर में मांग 9000 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना

    Bihar Bijli News: बिहार के 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, काटे गए कनेक्शन फिर से जुड़ेंगे