Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: सलौना में आज से रुकेगी जोगबनी-दानापुर वंदे भारत, DRM ने स्टेशन का लिया जायजा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:16 AM (IST)

    अमृत भारत स्कीम के तहत सलौना में चल रहे विकास कार्य का जायजा लेने डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा बखरी पहुंचे। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी रेलवे से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत शामिल है। उद्घाटन के अवसर पर वंदे भारत फारबिसगंज से चलेगी। भवन निर्माण पूरा न होने से सलौना स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन टल गया है।

    Hero Image
    डीआरएम ने लिया सलौना स्टेशन का जायजा। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। अमृत भारत स्कीम के तहत सलौना में चल रहे विकास कार्य का जायजा लेने डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा रविवार को बखरी पहुंचे।

    उन्होंने यहां निर्माणाधीन नए भवन सहित अन्य विकास कार्यों को देखा तथा इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। मालूम हो कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया में रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

    तीन नई ट्रेनों का भी शुभारंभ होगा। इसमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत शामिल है। उद्घाटन तिथि 15 सितंबर को वंदे भारत फारबिसगंज से खुलेगी जो रात्रि 7.30 बजे सलौना पहुंचेगी। जबकि 17 सितंबर से यह निर्धारित समय से नियमित चलेगी।

    भवन का उद्घाटन टला

    भवन निर्माण सहित अन्य तैयारी पूर्ण नहीं होने की वजह से अमृत भारत स्कीम के तहत चयनित सलौना स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन 15 को नहीं हो पाएगा। क्योंकि मुख्य द्वार, एफओबी, लिफ्ट सहित कई जरूरी कार्य अभी अधूरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि निर्माण, रंगरोगन आदि कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बाबत रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा से पूछा तो उन्होंने बताया कि उद्घाटन अगले 10-12 दिनों बाद ही संभावित है। तब तक शेष कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।