Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सलौना स्टेशन पर रूकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस? विधायक ने रेलमंत्री को लिखा लेटर

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:04 PM (IST)

    बखरी में पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा के बाद सलौना स्टेशन पर इसके ठहराव की मांग उठ रही है। विधायक सूर्यकांत पासवान और रेलयात्री संघ ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर सलौना में ठहराव का आग्रह किया है। सलौना जो तीन जिलों का केंद्र है महत्वपूर्ण राजस्व अर्जित करता है पर पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है।

    Hero Image
    राजधानी से दूरी मिटाने को सलौना में गूंजा वंदे भारत ठहराव का स्वर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। पूर्णिया से पटना भाया खगड़िया, सलौना, रोसड़ा, समस्तीपुर के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अगले माह से परिचालन की घोषणा हुई है।

    इससे क्षेत्र के लोगों को पटना जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन श्रेणी में शामिल सलौना में उक्त प्रस्तावित ट्रेन के ठहराव की मांग तेज हो गई है।

    विधायक सूर्यकांत पासवान व सलौना रेलयात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अलग-अलग पत्र लिखकर सलौना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की है।

    पत्र में कहा गया है कि समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर सलौना (बखरी) एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जो अमृत भारत स्टेशन की श्रेणी में शामिल है। बखरी अनुमंडल होने के साथ-साथ नगर परिषद भी है।

    इस रेल खंड पर यह स्टेशन सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले स्टेशनों में एक है। साथ ही यह उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध मक्का उत्पादक क्षेत्र एवं बड़ी व्यावसायिक मंडी भी है। सलौना स्टेशन बेगूसराय, समस्तीपुर और खगड़िया तीन जिलों की सीमा पर अवस्थित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सीमावर्ती क्षेत्र के तीन विधानसभा के सौ से अधिक गांव इसके पोषक क्षेत्र हैं। जहां के लोग अपने गंतव्य तक आवागमन के लिए सलौना स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ते हैं।

    इस स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, उदयपुर आदि जाने के लिए अमृत भारत सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है। परंतु अपने ही राज्य की राजधानी पटना आने-जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। इसलिए सलौना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव करने की अत्यंत आवश्यकता है।

    ट्रेन के ठहराव के लिए रेल यात्री संघर्ष समिति चला रही हस्ताक्षर अभियान

    वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रेलयात्री संघर्ष समिति सलौना द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। समिति के विकास वर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सलौना (बखरी) और संपूर्ण क्षेत्र की जनता की मांग को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक पहुंचाना है।

    उन्होंने बताया कि इसके पूर्व संघर्ष समिति की एक बैठक स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग एरिया में संपन्न हुई थी। बखरी नगर की पूर्व मुख्य पार्षद सह जदयू नगर अध्यक्ष कुमारी संगीता राय की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था, जो शुक्रवार से आरंभ कर दिया गया है।