Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से लड़ाई में टीका है अहम, लापरवाही न पड़ जाए भारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 05:28 PM (IST)

    बेगूसराय कोरोना की दूसरी लहर ने देश में त्राहि-त्राहि मचा दिया। थोड़ा सुस्त पड़ने के बाद

    Hero Image
    कोरोना से लड़ाई में टीका है अहम, लापरवाही न पड़ जाए भारी

    बेगूसराय : कोरोना की दूसरी लहर ने देश में त्राहि-त्राहि मचा दिया। थोड़ा सुस्त पड़ने के बाद कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक ने भी आमजनों को सकते में डाल दिया है। एक तरफ जहां कोविड की जांच तेजी से चल रही है, वहीं कोविड टीकाकरण भी चलाया जा रहा है ताकि तीसरी लहर आने के पूर्व अधिक अधिक से लोग प्रतिरक्षित हो सकें। वहीं अनलॉक होते ही आमजनों की लापरवाही में भी वृद्धि दिख रही है। जिससे खतरा भी बढ़ती जा रही है। इसलिए कोरोना की जब तक दवा नहीं है, वैक्सीन ही सुरक्षा का सबसे बेहतर विकल्प है। वैक्सीन लगाकर ही कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए वैक्सीन सबों को लगानी चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरूरी है। सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। टीका लगने से खुद के साथ परिवार और समाज की रक्षा होगी। किसी अफवाह या भ्रम में नहीं पड़ें। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका के सहारे ही हम कोरोना को हरा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा, पोस्टमास्टर, बगरस टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भ्रम या अफवाह में नहीं पड़ें। खुद के साथ अपने परिवार एवं रिश्तेदारों को भी टीका जरूर दिलवाएं। टीका ही हमें कोरोना से बचाता है। टीका संक्रमण से लड़ने में पूर्ण रूप से सक्षम है। इससे कोई खतरा नहीं है।

    नीतू कुमारी, एएनएम, बखरी मैंने टीके का पहला डोज ले लिया है। कुछ दिन बाद दूसरा डोज भी लूंगा। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ आत्मबल को मजबूत करता है। मैं खुद भी लोगों को फोन के माध्यम से टीका लेने के लिए जागरूक कर रहा हूं। सिधेश आर्य, वार्ड पार्षद, बखरी कोरोनारोधी टीका पूरी तरह सुरक्षित है। बुजुर्ग, युवा सभी टीका जरूर लगवाएं। कोई संकोच नहीं करें। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना को हराने के लिए सभी लोगों को आगे आकर टीका लेना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाना जरूरी है। मैंने भी टीका लिया है, आपलोग बेफ्रिक होकर वैक्सीन लें।

    डा. अशित कुमार, बखरी कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है। वैक्सीन लेने के बाद किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। प्रत्येक दिन काम के लिए कार्यालय सहित अन्य जगह जाता हूं। वैश्विक महामारी से जंग जीतने के लिए टीका लगवाना ही एकमात्र विकल्प है।

    राधाकांत पासवान, समाजसेवी बगरस संक्रमण से खुद को परिवार एवं समाज को बचाने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। मैंने टीके की दोनों खुराक ली है। मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। बुजुर्गों पर टीका का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए समाज के लोगों को सजग करें। खुद भी टीका लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

    सुमन कुमार, बीसीएम, बखरी