Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेरी बकरी ने मेरे दरवाजे पर क्यों की पेशाब? बेगूसराय में बना बात का बतंगड़, मारपीट देख गिरे अधेड़ की मौत

    By Binod Kumar JhaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 12:34 AM (IST)

    स्वजन के बयान के आलोक में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में मो. ओवैश अचेत हो गए थे।

    Hero Image
    बकरी के पेशाब करने पर मारपीट: बेगूसराय में भिड़ गए दो पड़ोसी परिवार, बेहोश हो गिरे अधेड़ की मौत

    संवाद सहयोगी, बलिया (बेगूसराय)। बलिया थाना क्षेत्र की सालेहचक पंचायत के हुसैनीचक कसबा में शनिवार की रात्रि मामूली विवाद में हुई मारपीट में एक अधेड़ व्यक्ति बेहोश हो गया।

    उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक हुसैनीचक कसबा गांव निवासी मो. इदरीश का 55 वर्षीय पुत्र मो. ओवैश हैं।

    घटना के संबंध में बताया गया कि दरवाजे पर बकरी के पेशाब कर देने के मामूली विवाद में मो. ओवैश की पड़ोसी के साथ मारपीट हुई।

    मारपीट की घटना देख मो. ओवैश अचेत हो गए। उन्हें स्वजन ने उठाकर इलाज के लिए बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    स्वजन ने मो. ओवैश के शव को उठाकर थाने लाए और पड़ोसी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। 

    स्वजन के बयान के आलोक में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

    घटना के संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में मो. ओवैश अचेत हो गए थे।

    उन्हें इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे।

    उनकी मौत मारपीट से हुई या हृदयाघात से, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मृतक के स्वजन ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें