बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बेगूसराय में करंट लगने से चाचा और भतीजी की दुखद मौत हो गई। चुनचुन चौधरी बिजली के पोल के संपर्क में आए बचाने के प्रयास में आंचल भी करंट की चपेट में आ गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय)। सोमवार को वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों आपस में चाचा-भतीजी बताए जा रहे हैं।
मृतक की पहचान वीरपुर पूर्वी वार्ड नंबर 10 निवासी 45 वर्षीय चुनचुन चौधरी, पिता भुवनेश्वर चौधरी एवं 11 वर्षीय आंचल कुमारी, पिता राजू चौधरी के रूप में हुई।
घटना की सूचना पाकर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ भाई विरेंद्र, मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह सहित कई लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजनों से मुलाकात की एवं घटना के संबंध में जानकारी ली।
मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश सिंह ने बताया कि घर के समीप लगे बिजली के पोल के तार के संपर्क में आने से चुनचुन चौधरी की मौत हो गई। वहीं, उनको बचाने के दौरान पहुंची आंचल कुमारी की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना पाकर वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया।
घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार चुनचुन चौधरी दिव्यांग थे। ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे।
विगत रविवार को भी खरमौली में घर निर्माण के दौरान कार्य स्थल पर करंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई थी। बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि वीरपुर पूर्वी में करंट से दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।