Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में बाढ़ का कहर, रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदलीं; डूबने से तीन लोगों की मौत

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 04:45 PM (IST)

    बेगूसराय के तेघड़ा और बछवाड़ा में बाढ़ के पानी में डूबने से एक अधेड़ और दो बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया और राखी की खुशियां मातम में बदल गईं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य पर सवाल उठाए हैं। मृतकों की पहचान अंशु कुमारी रुचि कुमारी और शत्रुघ्न राय के रूप में हुई है।

    Hero Image
    मौत के बाद घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन। (जागरण)

    जागरण टीम, बेगूसराय। शनिवार को बाढ़ग्रस्त प्रखंड तेघड़ा व बछवाड़ा में बाढ़ के पानी में डूबने से एक अधेड़ व दो बच्ची की मौत हो गई। दो जगहों पर डूबने से तीन मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी की खुशियां मातम में बदल गई है। मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों पर किए जा रहे राहत व बचाव कार्य पर सवाल उठाया है।

    मृतक की पहचान तेघड़ा के आधारपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी बलदेव महतो की चार वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी, बछवाड़ा प्रखंड की चमथा विशनपुर पंचायत के चिरैयाटोक वार्ड 13 निवासी अमरजीत पासवान की 12 वर्षीय पुत्री रुचि कुमारी व चमथा पंचायत दो के मंत्रीजी टोला के वार्ड संख्या एक निवासी रामाशीष राय के 51 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राय के रूप में हुई है।

    मिली जानकारी के अनुसार बाढ से जलमग्न तेघड़ा के आधारपुर वार्ड सात अजगर बर के समीप बिंदटोली के लोग अपने घर से सामान को सुरक्षित बांध पर ले जा रहे थे। स्वजनों को सामान लेकर जाता देख चार वर्षीय बच्ची भी उनके पीछे घर से निकल गई। इसी क्रम में बच्ची सड़क किनारे पानी में डूब गई।

    स्वजन सामान लाने जब दोबारा घर की तरफ लौटे तो बच्ची को पानी में गिरा देखकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अंचल अधिकारी सहित तेघड़ा की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेजा।

    वहीं, दूसरी ओर बछवाड़ा प्रखंड के चमथा विशनपुर पंचायत के चिरैयाटोक वार्ड 13 निवासी अमरजीत पासवान की 12 वर्षीय पुत्री रुचि कुमारी शनिवार को नाव पकड़ने जा रही थी। इसी क्रम में पैर फिसलने से सड़क किनारे बाढ़ के पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने खोजबीन कर शव का बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

    इसकी सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। उसके एकमात्र भाई ने रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को खो दिया। चमथा पंचायत दो के वार्ड एक निवासी रामाशीष राय के 51 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राय की मौत घर लौटने के क्रम में बाढ़ के पानी के तेज बहाव में डूबने से हो गई।

    मालूम हो कि चमथा में इन दिनों आयी भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इसके कारण लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने का नाव ही एकमात्र सहारा है।