छात्राओं में सर्जना निखार से भविष्य बनेगा आत्मनिर्भर : नीलम श्वेता
संवाद सहयोगी बखरी (बेगूसराय) शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं बल्कि दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है। जीवन में सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छाशक्ति आपकी विफलता की डर से अधिक होनी चाहिए। यदि आप विफलता के मुकाबले सफल होना चाहते हैं तो यही आपकी ²ढ इच्छा आपको सफल बनाएगी। उक्त बातें बखरी नगर परिषद की नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता ने कहीं।

संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय) : शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं बल्कि दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है। जीवन में सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छाशक्ति आपकी विफलता की डर से अधिक होनी चाहिए। यदि आप विफलता के मुकाबले सफल होना चाहते हैं तो यही आपकी ²ढ इच्छा आपको सफल बनाएगी। उक्त बातें बखरी नगर परिषद की नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता ने कहीं। वे गुरुवार को श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के स्थापना दिवस पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने को पहुंची थी। ईओ ने मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा रची गई मेहंदियों की बारीकी से निरीक्षण किया और छात्राओं के कला की जमकर सराहना की।
प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक मंडली में शामिल ब्यूटीशियन ज्योति कुमारी, गीता देवी, कंचन देवी, रूचि कुमारी ने कहा कि छात्राओं का हुनर विकसित करने को लेकर पुस्तकालय परिवार द्वारा पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया गया है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर बदलते परिवेश के अनुसार खुद को बदलते रहना चाहिए और यह प्रक्रिया आपके आत्मविश्वास को मजबूत बनाती है। नारी सशक्तिकरण के दौर में आज महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। वहीं सचिव पवन कुमार सुमन ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में बखरी के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों से कुल 55 जोड़ी छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कुल पांच छात्राओं ने अंतिम तीन में जगह बनाई है। जबकि अन्य पांच छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल, सह सचिव प्रिस सिंह परमार, पूर्व अध्यक्ष सीताराम केशरी, कार्यसमिति सदस्य कुंदन केशरी, नीरज राय, मनीष कुमार, शिवम जलान, सचिन केशरी, कार्यक्रम संयोजक अनुभव आनंद, अनुराग केशरी, कोमल आर्य, अमन कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।