Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: मंच छोड़ गाड़ी की छत पर बैठकर तेज प्रताप यादव ने दिया भाषण, शराबबंदी पर सरकार को घेरा

    वीरपुर में तेज प्रताप यादव ने डॉ. राधा कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युवाओं को डॉ. सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और बिहार में स्मार्ट गांव बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। तेज प्रताप ने पलायन बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेरा। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    By Dharmendra kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    लोगों को संबोधित करते तेज प्रताप यादव। (जागरण)

    संवाद सूत्र, वीरपुर (बेगूसराय)। युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत थे दिवंगत डॉ. राधा कृष्ण सिंह। उनकी जीवनी से आज के युवाओं को सीख लेने की जरूरत है।

    उक्त बातें पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार की शाम वीरपुर प्रखंड की नौला पंचायत के गारा गांव में दिवंगत डॉ. राधा कृष्ण सिंह की पांचवी पुण्यतिथि सह जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित हुए कहीं।

    पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने परंपरा तोड़ते हुए मंच के बजाय गाड़ी की छत पर बैठकर लोगों को संबोधित किया।

    तेज प्रताप ने कहा कि डॉ. सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत थे, उनकी संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा से नई पीढ़ी को सीख लेना चाहिए। तेज प्रताप ने कहा कि हमारे पिताजी ने कहा स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव बनाना चाहिए।

    तेज प्रताप ने बिहार में पलायन और रोजगार की गंभीर समस्या को मुद्दा बताया। उन्होंने बिहार की बिगड़ी विधि-व्यवस्था और शराबबंदी पर भी सरकार को घेरा।

    कार्यक्रम में हजारों लोगों ने डॉ. सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    मौके पर पूर्व मुखिया बैधनाथ चौधरी, प्राध्यापक देवनारायण सिंह, अखिलेश वर्मा, प्रेम कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। गायक शिवेश मिश्रा की प्रस्तुति ने सभा में रंग घोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें