Bihar: लालू यादव के करीबी राजद नेता नगीना यादव की सड़क हादसे में मौत, रात में पुल की रेलिंग से टकराई थी बाइक
RJD leader died राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी पूर्व मुखिया नगीना यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर राजद नेता की मौत से पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
जागरण डिजिटल डेस्क, बेगूसराय। राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी पूर्व मुखिया और राजद नेता नगीना यादव की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। बेगूसराय में नगीना यादव सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले थे, बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इससे पहले यादव की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने बताया कि यादव की मौत सड़क हादसे की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि नगीना यादव पिछले 20 साल से राजद से जुड़े हुए थे।
जानकारी के अनुसार, राजद नेता नगीना यादव डंडारी थाना क्षेत्र के बलिया डंडारी पथ पर मुसवारापुर की रेलिंग से टकराकर शुक्रवार रात गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह बाइक से जा रहे थे। शनिवार सुबह यादव को गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा गया था।
नगीना यादव की उम्र 40 वर्ष थी। उनके पिता का नाम सुरेंद्र प्रसाद यादव था। वह लाखो ओपी के शाहपुर पंचायत के मस्ती फतेहपुर गांव निवासी थे।
थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि राहगीर ने सूचना दी थी कि एक युवक घायल अवस्था में पुल के नीचे कराह रहा है। सूचना पर पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे तो नगीना यादव को पुल के नीचे से ऊपर लेकर आए।
नगीना यादव की बाइक भी पुल के नीचे गिरी हुई थी। घायल नगीना यादव ने मौत से पहले पूछताछ में बताया कि वह बखरी से डंडारी के रास्ते घर जा रहे थे। इस दौरान रात में रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गए।
थानाध्यक्ष ने घायल को उठाकर इलाज के लिए डंडारी पीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं, घटना की सूचना पीड़ित के परिवार को दी गई। घायल ने इलाज के दौरान बेगूसराय सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे।
मृतक नगीना यादव के शव को नगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। मृतक के परिजन का फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।