Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली हत्याकांड के खिलाफ दूसरे दिन भी उबलता रहा जिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jul 2018 06:42 PM (IST)

    बेगूसराय। को-आपरेटिव कॉलेज की छात्रा सोनाली कुमारी हत्याकांड से जिले के लोगों में दिनोंदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

    सोनाली हत्याकांड के खिलाफ दूसरे दिन भी उबलता रहा जिला

    बेगूसराय। को-आपरेटिव कॉलेज की छात्रा सोनाली कुमारी हत्याकांड से जिले के लोगों में दिनोंदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी आधा दर्जनों संघ-संगठनों ने आंदोलन कर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का विरोध किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकालकर एसपी आफिस पर धरना दिया, तो वहीं एआइएसएफ की छात्राओं ने महिला कॉलेज गेट से जुलूस निकाल कर एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। इधर, आइसा कार्यकर्ताओं ने को-आपरेटिव कॉलेज के समक्ष एनएच-31 को जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया तो वहीं विष्णुपुर मोहल्ले के छात्र-युवाओं ने जिला प्रशासन का पुतला दहन किया। एबीवीपी ने एसपी आफिस पर दिया धरना

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली हत्याकांड के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक चौक से मौन जुलूस निकालकर एसपी आफिस पहुंच धरना दिया। तथा धरना के उपरांत एएसपी व एसडीओ को मांग पत्र सौंपा।

    राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि बेगूसराय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रत्येक दिन हत्या पर हत्या हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए है। सोनाली कुमारी की हत्या हुए सात दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ से बाहर है। सोनाली को न्याय दिलाने के लिए पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिगत कुमार, विभाग संयोजक अजय कुमार, शिवम, राहुल, ऋषभ, धीरज, गौरव, सोनू सहित अन्य मौजूद थे। एआइएसएफ की छात्राओं ने निकाला मौन जुलूस

    एआइएसएफ की छात्रा इकाई द्वारा शुक्रवार को दर्जनों छात्राओं ने महिला कॉलेज से मौन जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई एसपी आफिस पहुंच प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व महिला कॉलेज इकाई सचिव आकांक्षा आनंद एवं सह सचिव सोनी कुमारी कर रहीं थी।

    छात्रा अध्यक्ष ने कहा कि सोनाली का हत्यारा खुलेआम घूम रहा है और बेगूसराय पुलिस प्रशासन उसे पकड़ने में विफल है। छात्राएं अपने-अपने हाथों श्लोगन लिखी तख्तियां उठाए हुई थीं। जिसमें सोनाली को न्याय दो, सोनाली के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करना होगा, बेगूसराय की बेटियों की सुरक्षा की गारंटी करनी होगी जैसे नारे लिखे थे। एसपी की गैर मौजूदगी में एएसपी मिथिलेश कुमार ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि सोनाली के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर कोषाध्यक्ष साफिया परवीन, उपाध्यक्ष रौनक परवीन, खुशबू कुमारी, आराध्या कुमारी सहित अन्य मौजूद थीं। आइसा ने किया एनएच-31 जाम

    सोनाली हत्या कांड के खिलाफ छात्र संगठन आइसा ने शुक्रवार को एसबीएसएस कॉलेज के निकट एनएच-31 को करीब दो घंटे तक जाम रखा। आंदोलनकारी छात्र सोनाली हत्याकांड के आरोपितों को अविलंब फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे थे। सर्वप्रथम आइसा के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद व राजा कुमार के नेतृत्व में आंदोलनकारी छात्र जुलूस में कॉलेज से निकलकर एनएच-31 पर पहुंच उसे जाम कर दिया।

    आइसा के राज्य सह सचिव वतन कुमार ने कहा कि सोनाली के हत्या ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। आज हत्या के छह दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जो पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने कहा मोदी-नीतीश राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सरकार का बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा महज छलावा है। जिला संयोजक अविनाश कुमार ने कहा आज पूरा जिला अपराधियों के कहर से जल रहा है। एक दिन में कई हत्याएं हो रही हैं। प्रशासन की सुस्त कार्य शैली देख लगता है कि प्रशासन मामले को दबा देना चाहती है। जिसे हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। मौके पर तौकीर आलम, शुभम कुमार, राहुल, मोनू, अंकुश, अंकित, सूरज, परमात्मा, शिवराज, रजनीकांत, प्रशांत सहित अन्य मौजूद थे। छात्र-युवाओं ने जिला प्रशासन का पुतला फूंका

    शहर के बिष्णुपुर मोहल्ले के सैकड़ों छात्र-युवाओं ने युवा मित्र मंडल और जन स्वराज सेवा संघ बैनर तले सोनाली हत्याकांड के विरोध में जुलूस निकाल खातोपुर चौक पर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुकुंद बिहारी ने किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को नींद से जगने के लिए आज हम लोगों ने उनका पुतला दहन किया है। युवा छात्र नेता विवेक कुमार ने प्रशासन के प्रति विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह से हो रही घटनाओं से कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं में भय का माहौल कायम हो गया है। अगर सुरक्षा व्यवस्था होती तो आज सोनाली की हत्या नहीं होती। मौके पर विवेक, मनीष, हिमांशु, रंधीर, मुकेश, राजा, अविनाश, मिथिलेश, विक्रम, सन्नी कुमार सहित अन्य मौजूद थे।