Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan Mela 2025: दुकानदारों और कांवड़ियों के लिए जरूरी खबर, श्रावणी मेले का रूट तय; SDM के सख्त निर्देश

    गढ़पुरा में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसडीएम बखरी ने धाम विकास समिति के साथ बैठक की। धाम परिसर में नई दुकानें नहीं लगेंगी स्थाई दुकानों को रास्ते से हटाना होगा। परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। स्वयंसेवकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं और सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया है।

    By Arun Chandra Jha Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 02 Jul 2025 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार शाम एसडीएम ने की धाम परिसर में बैठक।

    जागरण संवाददाता, गढ़पुरा (बेगूसराय)। श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार की शाम लगभग सात बजे एसडीएम बखरी सन्नी कुमार सौरभ की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं हरि गिरि धाम विकास समिति के साथ धाम परिसर में बैठक की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में धाम समिति को निर्देश दिया गया कि धाम परिसर के अंदर कोई नई दुकान नहीं लगाई जाएगी। स्थाई दुकानदार अपनी दुकान रास्ता से हटाकर लगाएं। एसडीएम ने इसे कड़ाई से पालन करने को कहा है। नियमों का पालन न करने वाले दुकानदार को बल पूर्वक पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाया जाएगा।

    साफ-सफाई का रखा जाएगा विशेष ध्यान

    परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। शिव गंगा के चारों तरफ मुहाना की सफाई और सीढ़ी को रंग रोगन करने को कहा गया है। जिससे तालाब सुंदर दिखे।

    कांवड़ियों की भीड़ को लेकर सावन के प्रत्येक रविवार और सोमवार के दिन छोटी-बड़ी गाड़ी को गढ़पुरा बस स्टैंड चौक से तथा कुम्हारसो की ओर से हरि गिरि धाम रोड में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

    उन्होंने ने यह भी निर्देश दिया है कि धाम विकास समिति का वालंटियर सब एक ड्रेस रहेंगे और सबके पास विसिल रहेगी। कोई भी वालंटियर तम्बाकू, गुटखा का सेवन नहीं करेगा।

    बिजली के तार से छेड़छाड़ ना करें

    • दुकानदार खुद से बिजली तार से छेड़छाड़ नहीं करेगा।
    • दुकान में पांच लीटर वाला रसोई गैस सिलेंडर उपयोग नहीं करेगा।
    • दुकान में कमर्शियल गैस सिलेंडर उपयोग करना है।
    • खाने की वस्तुएं में शुद्धता जरूरी है।

    फूड इंस्पेक्टर करेंगे जांच

    जिले से खाद्य सामग्री जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर आएगा और खाने की वस्तुएं और उपयोग किया जाने वाला तेल की जांच की जाएगी। श्रावणी मेला शुरू होने से पहले परिसर के स्थाई दुकान का नंबरिंग कर समिति चिह्नित करेगी।

    विषेश परिस्थितियों को देखते हुए घाम समिति को और कुछ दुकानदार को फायर गैस सिलेंडर रखना अनिवार्य होगा। एसडीएम ने आगे बताया कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले इलाके में प्रचार प्रसार करना है कि बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने आने वाली महिलाएं सोना चांदी का जेबर पहनकर नहीं आएं।

    जगह-जगह लगेंगे पोस्टर, नेताओं के बैनर नहीं लगेंगे

    धाम विकास समिति प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया सरपंच और पंचायत समिति सदस्य को विशेष रूप से आमंत्रित करेंगे और उनसे सहयोग लेंगे। मेला के लिए बखरी के मारवाड़ी युवा मंच को भी आमंत्रण देंगे। धाम परिसर में दस-बीस जगह पोस्टर लगाना है। इसमें लिखा होगा कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं।

    प्रचार-प्रसार को वृहद किए जाने के संबंध में एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र के चारों तरफ मुख्य मार्ग पर बाबा हरि गिरि धाम के श्रावणी मेला का बैनर समिति द्वारा लगाया जाए। जिला प्रशासन द्वारा बनाए जाने वाले पंडाल तथा गेट में किसी भी राजनीतिक दल के नेता का फोटो वाला बैनर नहीं लगेगा।

    इन सभी बिंदुओं का अनुपालन धाम समिति को करना होगा। मौके पर बीडीओ विकास कुमार, सीओ राजन कुमार, बीएओ ओम प्रकाश यादव, थाना अध्यक्ष नवीन कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, पंसस शिव नारायण झा, धाम विकास समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र प्यारे, डीके ठाकुर, मिथिलेश झा, मोती पासवान, अभय कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, राजीत यादव उर्फ बहोर यादव, दरोगा राय, अजीत मुखिया आदि मौजूद थे।