बेगूसराय में दलित व महादलित बाहुल्य गांव की वर्षा के पानी में बह गई सड़क, लोग परेशान
बेगूसराय में लगातार वर्षा से रजौड़ पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 10 बलुआहा गांव में चार जगह पीसीसी सड़क टूट कर नहर में बह गया है। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण किसी तरह से पैदल आ जा रहे हैं। मोटर साइकिल तक नहीं निकल पा रहा है।
संवाद सूत्र, गढ़पुरा (बेगूसराय)। एक सप्ताह से लगातार हो रही वर्षा से रजौड़ पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 10 बलुआहा गांव में चार जगह पीसीसी सड़क टूट कर नहर में बह गया है। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्रामीण किसी तरह से पैदल आ जा रहे हैं। मोटर साइकिल तक नहीं निकल पा रहा है। इस गांव के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य संतोष पासवान ने बताया कि बलुआहा दलित महादलित बाहुल्य गांव है।
गांव में चार जगह पीसीसी सड़क टूट गया है। जिसमें कही दस फीट कहीं बीस फीट पीसीसी सड़क टूट कर बह गया है। जिसके कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआहा के बच्चों को विद्यालय जाना भी मुश्किल हो गया है।
वार्ड सदस्य का कहना है कि सड़क टूटने की जानकारी रजौड़ पंचायत के मुखिया को दिया गया। लेकिन वह देखने तक नहीं आए हैं। बलुआहा के ग्रामीण राजेश पासवान ने बताया कि विधानसभा, लोक सभा तथा मुखिया चुनाव के समय वोट मांगने पार्टी के नेता तथा उसका कार्यकर्ता रात दिन आते रहता है।
उसके बाद कोई नहीं आता है। आज बलुआहा गांव में चार चार जगह बरसा के पानी में सड़क टूट कर नहर में बह गया है। जिसके कारण लोगों को गांव से निकलना मुश्किल हो गया है। परन्तु कोई पार्टी वाला देखने नहीं आ रहा है। बताया गया कि इस गांव में लगभग 22 सौ वोटर है। जिसे पार्टियों के नेता अपना वोट बैंक समझते हैं। लेकिन यहां के वोटर की समस्या को किसी को देखने सुनने की जरूरत नहीं है।
ग्रामीण राम सोहन महतो, खुशी लाल पासवान, मखमल पासवान, जिवछी देवी, नूरकी देवी, शांति देवी, दिनेश सदा, गोपाल सदा, सुधारी सदा, गौतम सदा आदि ने टूट कर बह गए पीसीसी सड़क को दिखाते हुए कहा कि हम लोग गरीब मजदूर है। इस लिए कोई नहीं सुनता है। यही अमीर लोग होते तो हाकीम और नेता लोगों का मोटर दौड़ कर यहां आ जाता। किसी पार्टी की सरकार हो गरीब और छोटे जाति को देखने वाला कोई नहीं होता है।
बता दें कि इस सड़क पर लगभग दस वर्ष पहले ग्रामीण कार्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा पीसीसी किया गया था। जिसके किनारे की मिट्टी धीरे-धीरे बह गया था। उसके बाद इस साल जोरदार बारिश लगभग दस दिन से होने को लेकर सड़क के पीसीसी ढ़लाई के नीचे की मिट्टी बह गया। उसके बाद सड़क टूट कर ध्वस्त हो गया है। बताया गया कि इस तरह से सड़क चार जगह टूट कर बह गया है। इस संबंध में बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीण कार्य अभियंत्रण विभाग को इसके बारे बात कर इसे दुरुस्त करने के लिए कहा जा रहा है। जिससे लोगों की कठिनाई दूर हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।