Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Road Accident: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, भागलपुर के तीन की मौत

    By Digital Desk Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 05:04 PM (IST)

    बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भागलपुर के तीन लोगों की जान चली गई। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से यह दुर्घटना हुई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    बेगूसराय में सड़क हादसे में तीन की गई जान। सांकेतिक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शिवचंद्रपुर ढाला के पास एक लोडेड पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि पिकअप का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया और पिकअप चालक समेत तीन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भागलपुर जिले के बीरबन्ना गांव निवासी मो. तनवीर (18), मो. कमाल (45) और मो. नवाब (20) के रूप में की गई है। पिकअप सवार अन्य कामगार घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से लौट रहे थे सभी

    पिकअप सवार कामगार बोरिंग करने का काम करते हैं और वाराणसी से सबमर्सिबल बोरिंग करने के बाद सामान लेकर कहलगांव स्थित अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिकअप के केबिन में फंसे शवों को बाहर निकाला और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की।  

    इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सिंटू कुमार सदल-बल पहुंचे। उन्‍होंने पिकअप की केबिन में फंसे लोगों को केबिन कटवा कर बाहर निकाला और इलाज के लिए पीएचसी भेजा। पीएचसी पहुंचते ही तीनों ने दम तोड़ दिया। वहीं छोटू, गुलपुरास व राशिद को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वहीं पुलिस ने पिकअप के निबंधन के आधार पर उसके मालिक व मृतकों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए स्वजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में चींख पुकार मच गई और वे घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। स्वजनों ने बताया कि सभी लोग एक सप्ताह पहले बोरिंग गाड़ने के लिए वाराणसी गए थे। काम खत्म होने के बाद वापस लौटने के क्रम में हादसा हो गया।