पंचवीर में पंचायत सुविधा केंद्र का हुआ शुभारंभ
बेगूसराय। ग्रामीण स्तर पर लोगों को आय आवासीय जाति और अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बुधवार को पंचवीर पंचायत भवन परिसर में पंचायत सुविधा क ...और पढ़ें

बेगूसराय। ग्रामीण स्तर पर लोगों को आय, आवासीय, जाति और अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बुधवार को पंचवीर पंचायत भवन परिसर में पंचायत सुविधा केंद्र का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन पंचायत की मुखिया ललिता कुमारी ने की। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि अब तक ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को आय, आवासीय, जाति, मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता था। पंचायत में सुविधा केंद्र खुल जाने से अब यहीं पर उक्त सारे काम किए जाएंगे। पंचायत में ही बने काउंटर पर लोग ऑनलाइन सुविधा प्राप्त करेंगे। सुविधा केंद्र उद्घाटन के दौरान सरपंच रेणु देवी, पूर्व मुखिया नंद किशोर सुमन, कविता देवी, मोहम्मद मोमिन अख्तर, राजेश कुमार आदि मौजूद थे। डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार ने बताया कि उद्घाटन के बाद बुधवार को चार लोगों ने जाति और आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।