Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai: जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, तस्‍वीरों में दि‍ख रहा अस्त-व्यस्त जनजीवन; अभी भी भारी वर्षा का अलर्ट

    By Balwant ChaudharyEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 06:06 PM (IST)

    Heavy Rain In Begusarai इन दिनों जिले में सक्रिय मानसून के चलते बादल शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक इतना बरसे कि मंझौल एवं बखरी अनुमंडल क्षेत्र में एक दिवस में हुई वर्षा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में तो 342 एमएम वर्षा के साथ समकालीन रिकॉर्ड ही बना डाला। इससे पहले यश तूफान के समय 24 घंटे के अंदर सर्वाधिक 200 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।

    Hero Image
    जलमग्‍न सड़क (बाएं), गढ़पुरा के मोरतर गांव में बर्षा के दौरान गिरा घर (दाएं)

    Begusarai Weather News: संवाद सहयोगी, छौड़ाही (बेगूसराय)। इन दिनों जिले में सक्रिय मानसून के चलते बादल शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक इतना बरसे कि मंझौल एवं बखरी अनुमंडल क्षेत्र में एक दिवस में हुई वर्षा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में तो 342 एमएम वर्षा के साथ समकालीन रिकॉर्ड ही बना डाला। इससे पहले यश तूफान के समय 24 घंटे के अंदर सर्वाधिक 200 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। रिकॉर्ड तोड़ वर्षा से कल तक जिस भूमि में दरार फट रही थी, वहां तीन से चार फीट तक जल जमाव हो गया है।

    खोदावंदपुर। प्रखंड परिसर खेल मैदान में जल भराव।

    इतने का हुआ नुकसान

    दूसरी तरफ, सिहमा पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का नवनिर्मित भवन, अमारी पंचायत में निर्माणाधीन छठ घाट, एकंबा पंचायत में 40 लाख की लागत से बना मछली पालन टैंक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

    गढ़पुरा हसनपुर पथ में कोरैय गांव स्थित पेट्रोल पंप समीप वर्षा का पानी

    डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून के सक्रिय रहने के कारण शनिवार संध्या तक भारी वर्षा, वज्रपात, तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है।

    गढ़पुरा गायत्री मंदिर परिसर का 180 साल पुराना पीपल वृक्ष गिरा

    गढ़पुरा के मोरतर गांव में बर्षा के दौरान गिरा घर

    इस वर्षा से पूर्व मानसून आगमन के बाद जून महीने में 38 एमएम, जुलाई में 86, अगस्त में 236 एवं 22 सितंबर तक मात्र 90 एमएम वर्षा हुई थी।

    प्रखंडवार वर्षापात और रिकॉर्ड

    वर्षा मापक केंद्र, छौड़ाही के प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार मेहता ने बताया कि 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 16 अगस्त 2015 को 200 एमएम एवं 20 अगस्त 15 को 213 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। शनिवार को हुई 342 एमएम वर्षा एक दिन में हुई वर्षा के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

    उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह खोदावंदपुर में 316, गढ़पुरा में 275 चेरिया बरियारपुर में 180, बखरी में 140, मंसूरचक में 95, बछवाड़ा में 84 ,बलिया में 82, बरौनी में 78, तेघड़ा में 72, डंडारी में 72 ,बेगूसराय में 68, साहेबपुर कमाल में 53, नावकोठी में 50, वीरपुर में 49, मटिहानी में 40, भगवानपुर में 32 एवं शाम्हो प्रखंड क्षेत्र में 28 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।

    नोट : वर्षा एमएम में रिकॉर्ड की गई है।

    यह भी पढ़ें- राशन कार्ड रद्द हो गया है... बिहार में जहां महात्मा गांधी ने उठाई थी आवाज; वहां लोग खाने को मोहताज

    यह भी पढ़ें- 'मुखिया जी बड़ा चोर हैं...', प्रशांत किशोर ने क्यों कह दी ऐसी बात, किसानों के मुद्दे पर भी दे डाली सलाह