Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा में इस बार नहीं बनेगा पंडाल, नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2020 06:51 PM (IST)

    बेगूसराय। इस बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन नहीं होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए न तो पंडाल का आयोजन किया जाएगा और न ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी। विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जाएगा और निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति का विसर्जन करना होगा।

    दुर्गा पूजा में इस बार नहीं बनेगा पंडाल, नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

    बेगूसराय। इस बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन नहीं होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए न तो पंडाल का आयोजन किया जाएगा और न ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी। विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जाएगा और निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति का विसर्जन करना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व को ले विभिन्न पूजा समितियों की शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित बैठक में उक्त बातें डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहीं। पूजा समिति के सदस्यों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की संभावना हो। उन्होंने कहा कि यथा संभव प्रयास करें कि दुर्गा पूजा का आयोजन अपने घरों में ही करें। कहा, मंदिरों में भी पूजा स्थल व मंडप का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जाएगा। कोई तोरण व स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा। जिस स्थान पर मूर्तियां रखी गई हो, उस स्थान को छोड़कर शेष भाग खुला रहेगा। इस अवसर पर न तो किसी प्रकार के मेले का आयोजन होगा और न ही सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर कसी भी सार्वजनिक स्थल, होटल, क्लब आदि में गरबा, डांडिया, रामलीला आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक को संबोधित करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें, जिससे भीड़ जमा हो। पूजा समिति के सदस्यों से उन्होंने मंदिरों में सीसीटीवी लगाने की अपील की। ताकि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे। दुर्गा पूजा के अवसर पर बलि नहीं कराने की अपील भी उन्होंने की। डीएम व एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान साफ-सफाई, जल निकासी एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक परीक्ष्यमान अवधेश कुमार दीक्षित, डीडीसी सुशांत कुमार, नगर आयुक्त मो. अब्दुल हमीद, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, डीएसपी राजन सिन्हा समेत विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।