बरौनी में 217 बूथों के लिए मतदान कर्मी हुए रवाना
बरौनी प्रखंड क्षेत्र में तीन नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को मतदान कर्मियों की भीड़ सुबह से लगी रही। 217 मतदान केंद्रों के लिए प्रत्येक बूथ पर छह मतदान पदाधिकारियों को लगाया गया है।
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : बरौनी प्रखंड क्षेत्र में तीन नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को मतदान कर्मियों की भीड़ सुबह से लगी रही। 217 मतदान केंद्रों के लिए प्रत्येक बूथ पर छह मतदान पदाधिकारियों को लगाया गया है। सभी कर्मियों को उनके पदों के अनुरूप स्वीकृत राशि भुगतान कर मतदान के लिए रवाना कर दिया गया। अनुपस्थित रहने वाले मतदान पदाधिकारियों के स्थान पर रिजर्व से उक्त मतदान केंद्रों पर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार, धीरज कुमार, पंकज कुमार, राजू शर्मा, संदीप कुमार, नोडल पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिन्हा, निर्वाचन कर्मी सुधीर कुमार पंडित, पंकज कुमार, सुरेंद्र कुमार, नंदन कुमार, ज्ञानेश्वर कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मुरारी प्रसाद सिंह, मोहन मुरारी, राजेश पासवान, रामसागर पासवान आदि मौजूद थे। मतदान कार्य से बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ करने की उद्घोषणा की जा रही थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान पदाधिकारियों को मतपेटिका, सामग्री एवं राशि का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से 22 तक, ग्राम पंचायत मुखिया एवं सरपंच पद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की कुल 15 निर्वाचन क्षेत्र, पंचायत समिति सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्र जबकि ग्राम पंचायत सदस्य एवं पंच पद के 209 पदों के लिए मतदान होगा। बरौनी में थमा चुनाव प्रचार का शोर
संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : बरौनी प्रखंड की 15 पंचायतों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तीन नवंबर को मतदान होगा। सोमवार की शाम पांच बजे के बाद पंचायत चुनाव को लेकर हो रहा चुनाव प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं के मनुहार में लग गए हैं। बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा। इधर शांति पूर्वक चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।