बेगूसराय में वृद्ध महिला की मौत के बाद पुलिस अलर्ट, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
तेयाय ओपी क्षेत्र के बसही गांव में एक वृद्ध महिला की मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मृतिका की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के बसही गांव स्थित वार्ड संख्या 2 निवासी गीता महतो की लगभग 70 वर्षीया पत्नी श्रीबती देवी के रूप में हुई है।

संवाद सूत्र, भगवानपुर(बेगूसराय)। तेयाय ओपी क्षेत्र के बसही गांव में एक वृद्ध महिला की मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मृतिका की पहचान तेयाय ओपी क्षेत्र के बसही गांव स्थित वार्ड संख्या 2 निवासी गीता महतो की लगभग 70 वर्षीया पत्नी श्रीबती देवी के रूप में हुई है।
शनिवार को तेयाय ओपी के प्रभारी ओपीध्यक्ष पंकज कुमार ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। उक्त मामले में प्रभारी ओपीध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आशंका के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कैसे मौत हुई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गीता महतो को अपना कोई संतान नहीं था। इसलिए वह अपने चचेरे भतीजा सिंटू कुमार के यहां भोजन करता था वहीं उसकी पत्नी मृतिका श्रीबती देवी अपने सहोदर जाउत सुरेश महतो के यहां भोजन करती थी तथा दोनों पति-पत्नी भोजन करने के बाद अपने घर में आकर सोते थे। ग्रामीणों का कहना है कि गीता महतो जिसके यहां भोजन करते थे उसी को कुछ माह पूर्व जमीन लिख दिया था, जिसका विरोध उसकी पत्नी करती थी तथा मृतिका का कहना था कि सुरेश अपना है तथा मैं इसके यहां खाती हूं तो आधा हम इसे लिखेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पंचायत कर आधा जमीन मृतिका के नाम करवा दिया था। इसके बाद श्रीबती देवी की मौत हो गई।इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को शुक्रवार की सुबह हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव में मिट्टी लगा हुआ था तथा देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि मृतिका के साथ मारपीट की गई है तथा चेहरे पर खरोंच आदि भी थे। वहीं प्रभारी ओपीध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था। विदित हो कि सुरेश महतो की मौत भी एक वर्ष पूर्व बनवारीपुर में सड़क दुर्घटना में हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।