Begusarai News: PM मोदी 22 अगस्त को औंठा-सिमरिया परियोजना का करेंगे उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित करेंगे नया गंगा पुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंठा-सिमरिया परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना में गंगा नदी पर बना 1.865 किलोमीटर लंबा पुल भी शामिल है। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 8.15 किलोमीटर लंबे पुल में तीन लेन की सड़क और फुटपाथ भी हैं।
डिजिटल डेस्क, बीहट (बेगूसराय)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंठा-सिमरिया परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह गंगा नदी पर बने 1.865 किलोमीटर लंबे पुल का भी उद्घाटन करेंगे।
केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्मित यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एक मज़बूत संपर्क मार्ग बनेगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पुल की कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर है। इसमें गंगा नदी पर दो किलोमीटर लंबा मुख्य पुल और दोनों ओर 6 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क शामिल है।
इस पुल का निर्माण वेलस्पैन और एसपी सिंगला कंपनी ने संयुक्त रूप से किया है। यह पुल 18 खंभों पर खड़ा किया गया है।
पुल पर तीन लेन की सड़क
गंगा नदी पर बना यह भारत का पहला पुल है जिसमें एक ही कुएँ की नींव पर 34 मीटर चौड़ा सुपर स्ट्रक्चर विकसित किया गया है। पुल पर तीन लेन की सड़क बनाई गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। साथ ही, दोनों तरफ फुटपाथ और प्रकाश व्यवस्था भी लगाई गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंठा-सिमरिया परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह गंगा नदी पर बने 1.865 किलोमीटर लंबे पुल का भी उद्घाटन करेंगे। @narendramodi @NitishKumar @samrat4bjp pic.twitter.com/2QsCmChWv6
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) August 20, 2025
औटा की ओर 100 मीटर चौड़ी रोटरी (जीरोमाइल) और सिमरिया की ओर 80 मीटर चौड़ी रोटरी बनाकर उसे पार्क का रूप दिया गया है, जहाँ हरियाली को फूल-पौधों से सजाया गया है। पुल के नीचे भी पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।