PM Modi Begusarai Visit Live: 'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी', बेगूसराय में प्रधानमंत्री का पिछली सरकारों पर हमला
Pm Narendra Modi Bihar Speech: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के औरंगाबाद दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपना संबोधन दिया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने लालू परिवार को जमकर घेरा। इसके बाद पीएम मोदी ने बेगूसराय में अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने बरौनी यूरिया प्लांट का भी उद्घाटन किया।

PM Modi Begusarai Visit Live: पीएम मोदी बेगूसराय में रेलवे की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय से लॉन्च होने वाली राष्ट्रव्यापी योजनाओं में से 29 हजार करोड़ की परियोजना बिहार के लिए होगी।
वहीं, पीएम मोदी औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया। हालांकि, लोगों की अन्य मांगें भी हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था, उत्तर कोयल नहर में फाटक लगाना और एक्सप्रेस वे का निर्माण है।
पीएम मोदी ने बेगूसराय में कहा कि पुरानी सरकारों की बेरुखी के कारण बरौनी, सिंदरी, गोरखपुर, रामागुंडम के खाद कारखाने बंद पड़ गए थे। आज ये सारे कारखाने यूरिया में भारत की आत्मनिर्भरता की शान बन रहे हैं। इसलिए तो देश कहता है- मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ऐसे कार्यक्रम विज्ञान भवन में होते थे। मोदी ने दिल्ली को बेगूसराय में ले आया है। एक ही प्रोजेक्ट में इतना निवेश दिखाता है कि भारत बढ़ रहा है। यही पर रोजगार के अवसर बनेगे। पीएम मेदी ने कहा कि बच्चा बच्चा कह रहा अबकी बार 400 पार। पूर्वी भारत का तेज विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जयमंगलागढ़ मंदिर व नौलखा मंदिर को प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि बेगूसराय की धरती प्रतिभावान की धरती है। किसान व मजदूर को मजबूत किया है। आज फिर बेगूसराय का गौरव लौट रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस बार परमानेंट साथ हैं। इस बार इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम के लिए पीएम का स्वागत करता हूं। वे आगे भी आते रहेंगे। 14 परियोजना का उद्घाटन व 36 का शिलान्यास यह बड़ी उपलब्धि है। बरौनी रिफाइनरी को अपग्रेड किया जा रहा है, मामूली बात नहीं है। हम कह देना चाहते लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें आएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पीएम का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम ने संयुक्त रूप से पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी बेगूसराय पहुंच चुके हैं। वे थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद हैं।
PM Modi Aurangabad Speech: पीएम मोदी ने कहा कि NDA की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है। मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं पड़ती है। ये है परिवारवादी पार्टियों की हालत।
Pm Modi Aurangabad Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का विकास,ये मोदी की गारंटी है। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार,ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है।
PM Modi Aurangabad Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं। अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बिहार में जब पुराना दौर था। राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा।
PM Modi Aurangabad Speech: औरंगाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।
#WATCH औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है... आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।" pic.twitter.com/EwuouowsVU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
PM Modi Aurangabad Visit: पीएम मोदी ने भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि रउवा सब के प्रणाम करइतही, औरंगाबाद के धरती के नमन करइत ही। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पर आना कई मायने में मेरे लिए खास है। जननायक कर्पूरी ठाकुर को मैंने भारत रत्न दिया जिसकी खुशी हर जगह है। हम काम की शुरुआत और उसे पूरा भी करते हैं। ये मोदी की गारंटी है।
CM Nitish Kumar on Pm Narendra Modi: सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बिहार में विकास योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। आप बहुत दिनों बाद आए हैं, हम ही कुछ दिन के लिए गायब हो गए थे। अब आप हमेशा आते रहेंगे। बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा कि हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप(NDA) के साथ रहेंगे।
सबसे पहले नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में लोग आए हैं, मैं सभी का स्वागत करता हूं। असम-दरभंगा फोरलेन पथ के बनने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। अब पटना से बिहटा आना-जाना आसान हो जाएगा। गंगा नदी पर छह लेन के पुल निर्माण से आमजन को लाभ होगा।
Pm Modi Aurangabad Visit: पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जुगलबंदी एक बार फिर से देखने को मिली जहां पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के इनकार करने के बावजूद उन्हें माला पहना दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औरंगाबाद में स्वागत किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। pic.twitter.com/gNyQjZWrHP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औरंगाबाद में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।
#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औरंगाबाद में स्वागत किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। pic.twitter.com/gNyQjZWrHP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वह कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उनका स्वागत किया।
Pm Modi Aurangabad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मंच पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंच गए हैं। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंसी, कराकाट सांसद महाबली सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव पहुंचे हैं। सभी को औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह बैठाए। ढाई बजे पीएम के आने का समय है। मंच पर बैठने के पहले जीतन राम मांझी मंच के सामने वीआईपी दीर्घा में बैठे। कुछ देर बैठने के बाद जब नित्यानंद राय मंच पर पहुंचे तब वे मंच पर गए। पीएम की सभा में भीड़ उमड़ पड़ी है।
Pm Modi Bihar Visit Live: गया मोक्ष और ज्ञान की भूमि पर एक लंबे अरसे के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जमीन से लेकर आसमान तक एसपीजी के कमांडो तैनात है। साथ। ही गया एयरपोर्ट जाने वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वाहनों की चेकिंग निरंतर जारी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के स्वागत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंच गए हैं।
गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वागत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आलेकर पहुंच चुके हैं।इससे पहले बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव भी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
PM Modi Begusarai Visit: बेगूसराय में सभा स्थल पर पहुंचने के लिए पांच सड़क बनाई गई है। एक नंबर सड़क से वीवीआइपी गुजरेंगे। जबकि शेष मार्ग से आम लोग प्रवेश कर सकेंगे। सभा स्थल में प्रवेश के लिए सभी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा।

औरंगाबाद में महिला और पुरुष दोनों की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

औरंगाबाद में प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए खासा उत्साह दिख रहा है। पीएम मोदी के सभा स्थल से कई तस्वीरें सामने आ रही है।
बेगूसराय में प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर जो नेता मौजूद रहेंगे उनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख मांडविया, राज्यमंत्री भगवंत सुबा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हैं।
PM Modi Begusarai Visit: प्रधानमंत्री के आगमन को ले उलाव मैदान में मंच के पीछे ही चार हेलिपैड बनाए गए हैं। तीन हेलिपैड पर प्रधानमंत्री के तीन हेलिकॉप्टर जबकि एक हेलिपैड पर राज्यपाल का हेलिकॉप्टर उतरेंगे।
हवाई अड्डा की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। बिना अनुमति के किसी का भी प्रवेश वर्जित है। पुलिस पदाधिकारी व काम करने वालों के अलावा केवल मीडिया कर्मियों को ही आने का आदेश है। चारों ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
PM Modi Begusarai Visit: एसपीजी की सुरक्षा घेरे में उलाव हवाई अड्डा : पीएम नरेंद्र मोदी के उलाव हवाई अड्डा पर आयोजित जनसभा को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मैदान को एसपीजी अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सकेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। शुक्रवार से ही सभा स्थल पर आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। चारों ओर घेराबंदी का काम पूर्ण हो गया है।
जर्मन स्टेट हैंगर का निर्माण भी युद्ध स्तर पर जारी है। सभा स्थल पर एसपीजी के अधिकारी, वायु सेना के अधिकारी, बेगूसराय के डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी दिन-रात तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। पीएम के आगमन को ले चार हेलिपैड बनाए गए हैं।
तीन पर पीएम का हेलिकाप्टर जबकि एक पर राज्यपाल का हेलिकाप्टर उतरेगा। यहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे एवं 1.60 लाख करोड़ रुपये की कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
PM Modi Aurangabad Visit: पीएम मोदी औरंगाबाद को भी 21 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, लोगों की अन्य मांगें भी हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था, उत्तर कोयल नहर में फाटक लगाना और एक्सप्रेस वे का निर्माण है।
Pm Modi Begusarai Visit Live: पीएम मोदी आज बेगूसराय में सौगातों की झड़ी लगाएंगे। पीएम मोदी बेगूसराय को रेलवे की विभिन्न योजनाओं का सौगात देंगे। सबसे पहले वे बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा आइओसीएल, भारत पेट्रोलियम व अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की योजनाओं की सौगात यहां से बिहारवासियों को देंगे। जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के लांच होनेवाली राष्ट्रव्यापी योजनाओं में से 29 हजार करोड़ की परियोजना बिहार के लिए होगी। इन परियोजनाओं में 39 परियोजनाएं तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़ी है। 10 परियोजना रेलवे का भी है।