Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sports news: खेल न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाता है बल्कि नौकरियां भी दिलाता है : ईडी सत्यप्रकाश

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    फिजिकल गेम्स न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि नौकरियां भी दिलाते हैं इशलिए सभी को आगे बढ़कर खेल के तरफ से आगे बढ़ना चाहिए। वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल पर अपना समय अपनी ऊर्जा व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे समय में ताइक्वांडो खेल उनके लिए बेहतर विकल्प है। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

    Hero Image
    खेल न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाता है बल्कि नौकरियां भी दिलाता है

    जासं, बेगूसराय। खेल न केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास में सहायक है, बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता और जिम्मेदारी की क्षमता का भी विकास होता है। उपरोक्त बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने शनिवार को 23वें जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिफाइनरी टाउनशिप के कम्युनिटी हाल में आयोजित प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल पर अपना समय, अपनी ऊर्जा व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे समय में ताइक्वांडो खेल उनके लिए बेहतर विकल्प है।

    मोबाइल गेम से आत्मविश्वास की प्राप्ति नहीं हो सकती है, लेकिन ताइक्वांडो जैसे खेल को खेलकर न केवल आत्मविश्वास वरण नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है। इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, भास्कर हजारिका ( मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन बरौनी रिफाइनरी), सर्वज्ञ श्रीवास्तव (मंडल एलपीजी प्रमुख बेगूसराय), श्याम कुमार सहनी (कला संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी बेगूसराय), रजनीश रंजन (अध्यक्ष जिला ताइक्वांडो संघ), भोगेंद्र कुमार कमल (सचिव कल्याण केंद्र), वागीश आनंद (उपाध्यक्ष कल्याण केंद्र), रमेश कुमार (सहायक महासचिव बीटीएमयू), संजीत कुमार (उपाध्यक्ष बीटीएमयू), नन्दु कुमार (सचिव, जिला ताइक्वांडो संघ, अनिल कुमार तांती (संयुक्त सचिव जिला ताइक्वांडो संघ), जिला कोच मणिकांत, मो. फुरकान (वरीय कोच, बरौनी ताइक्वांडो क्लब), गौरव कुमार (निदेशक ए्कलव्य शिक्षण संस्थान), भूमिका चंद्रकार (प्रबंधक, एचयूआरएल), प्रवीण कुमार (शिक्षक स्वामी विवेकानंद) ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया।

    अतिथियों का स्वागत कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने किया। मंच संचालन कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने बताया कि पहले दिन सब जूनियर और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

    जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 25 क्लब व विद्यालय से 550 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर सुजीत कुमार (पर्यवेक्षक बीटीए), तकनीकी पदाधिकारी विक्की शर्मा, अमर कुमार, कन्हैया कुमार, मुन्ना कुमार, अमरेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, सादिक, शादान परवीन, पीएस प्रमोद राजा राज, सौरभ कुमार, महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner