Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai: मैट्रिक के छात्र का देसी कट्टा चमकाते फोटो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया; दोस्तों की तलाश जारी

    By Balwant ChaudharyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 10:29 AM (IST)

    बेगूसराय के छौड़ाही में एक नाबालिग का देसी पिस्तौल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल फोटो और पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर देसी पिस्तौल के साथ छौड़ाही के एक नाबालिग का फोटो वायरल। जागरण

    छौड़ाही (बेगूसराय), संवाद सहयोगी। बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग का हथियार के साथ पोज देते फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी मंझौल के निर्देश पर छौड़ाही पुलिस ने नाबालिग छात्र की पहचान की और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वायरल फोटो में

    दरअसल, रविवार-सोमवार की रात्रि से एक नाबालिग की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। वायरल हो रही कई तस्वीरों में नाबालिग छात्र के हाथ में देसी कट्टा है और वह अलग-अलग पोज दे रहा है। फोटो एक अर्द्धनिर्मित घर में खींची गई है। इसमें अभी प्लास्टर भी नहीं हुआ है। नाबालिग कभी कंधे पर, तो कभी आसमान की ओर पिस्तौल उठाए दिख रहा है।  वहीं, छह से सात नाबालिग एवं युवक भी पिस्तौल के साथ फोटो खिंचवाने को व्याकुल दिख रहे हैं।

    छापेमारी के दौरान नहीं मिला पिस्तौल

    मामला सामने आने के बाद मंझौल डीएसपी सत्येंद्र सिंह के निर्देश पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोटो सत्यापन के बाद छापेमारी शुरू की। ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के धन्नू टोल गांव में भगवान लाल महतो के घर से नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, तलाशी के दौरान फोटो में दिख रहा पिस्तौल पुलिस को नहीं मिला।

    कहते हैं ओपी अध्यक्ष 

    छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है। परीक्षा देने के लिए उसने बेगूसराय शहर में किराए पर एक कमरा लिया था। वहीं पर मकान मालिक एवं उसके साथ रह रहे अन्य किशोरों ने पिस्तौल लाकर फोटो खिंचवाई थी। फिर इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फोटो में दिख रहे एवं नाबालिग द्वारा बताए गए नाम के संबंध में छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।