Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय के सलौना स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को देख लोगों के खिले चेहरे, चालक को मिठाई खिलाकर किया स्वागत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:56 PM (IST)

    बखरी के सलोना स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के आगमन से लोगों में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन जब स्टेशन पहुंची तो लोगों ने चालक का अभिनंदन किया और खुशियाँ मनाईं। इसे क्षेत्र के विकास की जीत बताया जा रहा है युवाओं ने भी ट्रेन में चढ़कर खुशी का इजहार किया।

    Hero Image
    सलौना स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को देख लोगों के खिले चेहरे

    संवाद सहयोगी,बखरी (बेगूसराय)। राजधानी  पटना तक सीधी ट्रेन सेवा की क्षेत्र के लोगों की चिरप्रतीक्षित सोमवार को पूरी हो रही थी। अपने सपनों को साकार होता देखने के लिए जनसैलाब सटेशन परिसर में हिलोरे ले रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया की सभा में हरी झंडी दिखाकर जोगबनी-दानापुर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किए जाते ही सलौना स्टेशन पर मौजूद लोंगो के चेहरे खिल उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संध्या के पौने पांच बजे फारबिसगंज से रवाना हुई ट्रेन रात के 10.10 बजे सलौना पहुंची। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के साथ ही भीड़ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जयकारे से अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। साथ ही भीड़ ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

    भीड़ में महिलाएं खासकर बड़ी संख्यां में मुस्लिम महिलाएं शामिल थीं। स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में जुटे भाजपा व जद यू के कार्यकर्ता इसे एनडीए सरकार की उपलब्धि बता रहे थे। उनके चेहरे पर विजय मुस्कान थी। मौके पर मौजूद रेल यात्री संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भाजपा के जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य, रेल यात्री संघर्ष समिति के दिलीप केशरी, विकास वर्मा, जयदेव सान्याल, भाजपा नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन, जद(यू) नगर अध्यक्ष कुमारी संगीता राय, जवाहर राय, रामशंकर पासवान, परवेज आलम आदि ने कहा कि यह बखरी की जनता की जीत है।

    वर्षों से विकास से वंचित रहे बखरी सलौना को अब जाकर उसका अधिकार मिला है। लोगों ने कहा कि सलौना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल कर इसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही बहुत बड़ी सौगात दी है। न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस सहित तीन अन्य ट्रेनों के ठहराव के बाद अब जोगबनी-दानापुर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव सलौना में देकर रेलवे ने बखरी को एक और तोहफा दिया है।

    खासकर बीते चार महीना के अंदर मुम्बई अमृत भारत के बाद वंदे भारत सुपर फास्ट ट्रेन का सलौना में ठहराव बड़ी उपलब्धि है। हालांकि पाटलिपुत्र स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण सलौना के यात्रियों को पटना पहुंचे में एकाध घंटे की देरी हो सकती है। कार्यक्रम में मौजूद लोंगो ने उपरोक्त परेशानी से निजात के लिए उक्त ट्रेन का ठहराव पाटलिपुत्र स्टेशन पर भी किये जाने की मांग की है। मौके पर अंकित सिंह, संतोष गुड्डू, पवन सुमन, राजाराम रजक, राजकिशोर राज, संजय सलिल, गौतम सिंह राठौर आदि मौजूद थे।

    ट्रेन के अंदर फंसे दर्जनों उत्साही युवक

    वंदे भारत ट्रेन के सलौना स्टेशन पर ठहराव के समय लोगों का उत्साह चरम पर था। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही दर्जनों उत्साही युवक गाड़ी के अंदर का नजारा देखने उस पर चढ़ गए। उनकी परंपरागत सोच कि ट्रेन के खुलते ही उतर जाएंगे। पर उन्हें पता नहीं था कि वंदे भारत देश की आधुनिक तकनीक से लैश ट्रेन है। स्टेशन पर ठहराव के दौरान उसके द्वार स्वतः खुलते हैं और ट्रेन के खुलते ही अगले स्टॉपेज तक के लिए बंद हो जाते हैं। इसी चक्कर में उक्त उत्साही युवक ट्रेन के हसनपुर पहुंचने के बाद ही उससे उतर सके और कुछ को समस्तीपुर तक की यात्रा करनी पड़ी।