Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muharram 2025: अप्रिय घटनाओं पर होगी प्रशासन की पैनी नजर, ताजिया जुलूस की कराई जाएगी वीडियोग्राफी

    लाखो थाना प्रभारी राहुल कुमार ने मुहर्रम को शांति और भाईचारे से मनाने की अपील की। जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है जिसके लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। भाला और तेज हथियार के प्रदर्शन पर रोक है और डीजे बजाना भी प्रतिबंधित है। जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी और पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जाएगा।

    By Shailendra Kumar Edited By: Ashish Mishra Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    शांति समिति की बैठक में ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का फैसला। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, लाखो (बेगूसराय)। लाखो थाना प्रभारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार की शाम मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी ने मुहर्रम को शांति एवं आपसी भाईचारा के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मुहर्रम में जुलूस निकालने वालों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया। जो लोग ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेंगे, उनमें 10-12 लोगों को आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना पड़ेगा, तभी लाइसेंस दिया जाएगा।

    भाला और तेज हथियार से करतब दिखाने को प्रतिबंधित किया गया है। तजिया की ऊंचाई बड़ा न हो और डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

    तजिया जुलूस की होगी वीडियोग्राफी

    मुहर्रम के दौरान तजिया जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इससे जुलूस के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों को चिह्नित करने में आसानी होगी।

    निर्धारित मार्ग से जुलूस निकाला जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

    पुलिस जुलूस की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। बैठक में आठ अखाड़े के खलीफा ने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया।

    इस अवसर पर खलीफा मो. मोसिन, मो. फकीर, मो. शकूर, मो. हातिक, मो. हादिब, मो. चांद, मो. शेरा, मुखिया महेश राय, और महादेव सिंह आदि मौजूद थे।