Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों में चिकित्सक न होने का लगाया आरोप

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    बलिया थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मृतक साहेबपुर कमाल के जितेंद्र साह थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि क्लिनिक में डॉक्टर नहीं थे और लापरवाही से इलाज किया गया जिसके कारण उनकी मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बलिया (बेगूसराय)। बलिया थाना क्षेत्र एनएच 31 किनारे डंडारी ढाला के समीप चल रहे एक निजी हास्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी हरिनंदन साह के 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साह के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात जितेंद्र की स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां मरीज की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया।

    स्वजन बेगूसराय नहीं ले जाकर बगल में चल रहे बिना चिकित्सक के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने इलाज में लापरवाही के कारण मौत की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया।

    स्वजनों ने बताया क्लिनिक में कोई डाक्टर नहीं था। संचालक के द्वारा इलाज किया जा रहा था। अस्पताल में जितने रुपये की मांग की जा रही थी, वह भी दिया जा रहा था। इसके बावजूद मरीज की मौत हो गई।

    मृतक साहेबपुर कमाल के कुरहा बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता था। वह दो भाइयों में बड़ा था। उसके पुत्र आनंद और एक पुत्री कंचन कुमारी है। पत्नी किरण देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दी। थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि स्वजनों से आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।