बेगूसराय में अधिकारियों की करतूत: CM से अधूरी योजना का कराया उद्घाटन, ई-किसान भवन 5 साल में भी नहीं बना पूरा
बेगूसराय उपलब्धियों की सूची लंबी करने करने के लिए स्थानीय अधिकारी आधी-अधूरी योजना का उद्घाटन कराने से भी नहीं चूकते हैं। गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में ई-किसान भवन भी इसी सूची का हिस्सा है। भवन को पूर्ण होने में अभी कई कार्य बाकी है। विगत 16 फरवरी 2023 को समाधान यात्रा पर कंकौल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का उद्घाटन किया था।

अरुण चंद्र झा, गढ़पुरा (बेगूसराय): उपलब्धियों की सूची लंबी करने करने के लिए स्थानीय अधिकारी आधी-अधूरी योजना का उद्घाटन कराने से भी नहीं चूकते हैं। गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में ई-किसान भवन भी इसी सूची का हिस्सा है।
भवन को पूर्ण होने में अभी कई कार्य बाकी है। विगत 16 फरवरी 2023 को समाधान यात्रा पर कंकौल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 55 योजनाओं का उद्घाटन किया था, इसमें ई किसान भवन भी शामिल है। ई-किसान भवन का निर्माण कार्य पांच वर्षों से चल रहा है।
प्रखंड के मोरतर गांव के युवा किसान अजीत कुमार राय ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री को आवेदन मेल से भेजकर ताजा स्थिति की जानकारी दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के सचिव ने डीएम बेगूसराय को कार्रवाई के लिए लिखा है। इसकी एक प्रति आवेदक को भी मेल से भेजी गई है।
ई-किसान भवन में होंगे ये काम
गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए जा रहे ई-किसान भवन निर्माण का उद्देश्य कृषि संबंधी समग्र कार्य एवं योजनाओं का क्रियान्वयन इसी भवन से होना है।
चाहे वह किसानों को प्रशिक्षण देना हो, योजनाओं का संचालन हो, मिट्टी जांच, कृषक सलाह केंद्र, कंप्यूटर से सुसज्जित लैब, कृषि कार्यालय, हर तरह कृषि संबंधी सुविधाएं किसानों का एक छत के नीचे उपलब्ध होगी।
पांच वर्ष पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया। एक करोड़ छह लाख 49 हजार 702 रुपये की लागत से बनाए जा रहे ई- किसान भवन में अभी कई कार्य अधूरे पड़े हैं।
मसलन, शौचालय का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। चहारदीवारी नहीं बनाई गई है। पानी की टंकी भी नहीं लगाई गई है। इसकी कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल- 2 बखरी, बेगूसराय है।
डीएम कई बार संवेदक को दे चुके हिदायत
इस संबंध बीएओ अशोक कुमार पंजियार ने बताया कि ई-किसान भवन का काम पूरा नहीं होने के बारे में जिला में होने वाली बैठक में डीएओ के समक्ष मामला उठाया गया। डीएम के संज्ञान में भी बात है।
डीएओ के अलावा डीएम ने भी कई बार संवेदक को अधूरे काम को पूरा किए जाने की हिदायत दी है। परंतु, संवेदक किसी की नहीं सुन रहा है।
इधर, इस मामले में गढ़पुर प्रखंड के मोरतर के युवा किसान अजीत कुमार राय ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री को आवेदन मेल के माध्यम से भेजकर इसकी जांच कराने तथा दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की।
मेल का संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के सचिव ने बेगूसराय डीएम को कार्रवाई करने का लिखित आदेश दिया है। साथ ही इसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को भी भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।