Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 सितंबर तक नहीं चलेगी जमालपुर तक कई ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Sep 2018 09:25 PM (IST)

    जमालपुर रेल खंड पर इन्टरलॉ¨कग सिस्टम में काम शुरू होने के कारण गुरूवार से कई ड्रेन नहीं चलेगी।

    29 सितंबर तक नहीं चलेगी जमालपुर तक कई ट्रेन

    बेगूसराय : जमालपुर रेल खंड पर इन्टरलॉ¨कग सिस्टम में काम शुरू होने के कारण गुरूवार से मुंगेर पुल होकर गुजरने वाली कई गाड़ी 29 सिमंबर तक नहीं चलेगी। इस गाड़ी के साथ भागलपुर दानापुर-दरनापुर 130401 और 13402 गाड़ी, 13419-13420 भागलपुर -मुजफ्फरपुर इ्रटरसीटी जनसेवा एस्प्रेस, 13023-13024 हावड़ा- गया और 05521-05522 जमालपुर- सहरसा ट्रेन भी 29 तक नहीं चलेगी। मुंगेर रेल पुल से ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से सामान्य होगा। जबकि मुगेंर तक चलने वाली तिलरथ जमालपुर डीएमयु सवारी गाड़ी मुगेंर तक चलाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें