29 सितंबर तक नहीं चलेगी जमालपुर तक कई ट्रेन
जमालपुर रेल खंड पर इन्टरलॉ¨कग सिस्टम में काम शुरू होने के कारण गुरूवार से कई ड्रेन नहीं चलेगी।
बेगूसराय : जमालपुर रेल खंड पर इन्टरलॉ¨कग सिस्टम में काम शुरू होने के कारण गुरूवार से मुंगेर पुल होकर गुजरने वाली कई गाड़ी 29 सिमंबर तक नहीं चलेगी। इस गाड़ी के साथ भागलपुर दानापुर-दरनापुर 130401 और 13402 गाड़ी, 13419-13420 भागलपुर -मुजफ्फरपुर इ्रटरसीटी जनसेवा एस्प्रेस, 13023-13024 हावड़ा- गया और 05521-05522 जमालपुर- सहरसा ट्रेन भी 29 तक नहीं चलेगी। मुंगेर रेल पुल से ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से सामान्य होगा। जबकि मुगेंर तक चलने वाली तिलरथ जमालपुर डीएमयु सवारी गाड़ी मुगेंर तक चलाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।