देशरत्न विद्यालय के नौ छात्रों ने सिमुलतल्ला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी
बेगूसराय। सूबे का ही नहीं बल्कि देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शामिल सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2019 में बेगूसराय के हर्रख स्थित देशरत्न विद्यालय के छह छात्र एवं तीन छात्राओं ने बाजी मारी है। विद्यालय के निदेशक पंडित नवल किशोर झा ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बचों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर किया।
बेगूसराय। सूबे का ही नहीं बल्कि देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शामिल सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2019 में बेगूसराय के हर्रख स्थित देशरत्न विद्यालय के छह छात्र एवं तीन छात्राओं ने बाजी मारी है। विद्यालय के निदेशक पंडित नवल किशोर झा ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर किया। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का यह परिणाम है और चयनित छात्र 30 नवंबर को मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार देशरत्न पब्लिक स्कूल अव्वल स्थान हासिल करता रहा है। चयनित होने वाले छात्रों में कौशिक कुमार, अंकित अमर, आयुष राज, आदित्य रंजन, ऋषि कांत, जयेश आनंद, खुशी शर्मा, सुप्रिया कुमारी एवं ऋतु रानी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सिमुलतल्ला विद्यालय मैं देशरत्न स्कूल के बच्चों का स्थान अव्वल रहा। वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमल नयन उक्त सफलता से अभिभूत एवं काफी खुश नजर आए उन्होंने बताया कि अपेक्षा के अनुरूप परिणाम रहा। छात्रों के बेहतरीन परिणाम को लेकर विकास विद्यालय के निदेशक राज किशोर सिंह संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल बरौनी के निदेशक बृज बिहारी मिश्रा आलोचक एवं विचारक भगवान प्रसाद सिन्हा, आचार्य पंडित युगल किशोर झा, पूर्व मंत्री राम जीवन सिंह, डिप्टी मेयर राजीव रंजन, वार्ड पार्षद बब्बन सिंह, शिक्षाविद हरिश्चन्द्र पोद्दार, समाजसेवी रामविलास सिंह ने बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।