आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेगी वीकली ट्रेन, मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल पर भी आया अपडेट
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे आनंद विहार-जोगबनी के बीच स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसके अतिरिक्त मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी बढ़ाया गया है। गया जंक्शन से चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई गई है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण टीम, बरौनी/गयाजी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
04074 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से रात्रि 11.55 बजे चलकर शनिवार को 09.25 बजे हाजीपुर, 10.18 बजे शाहपुर पटोरी, रविवार को 00.05 बजे बरौनी, 00.33 बजे बेगूसराय, 01.20 बजे खगड़िया, 02.20 बजे नवगछिया, 04.10 बजे कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 07.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
वापसी में 04073 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 09.30 बजे चलकर 12.20 बजे कटिहार, दोपहर 01.23 बजे नवगछिया, 02.28 बजे खगड़िया, 03.08 बजे बेगूसराय, 03.40 बजे बरौनी, 04.48 शाहपुर पटोरी, 05.50 बजे हाजीपुर रुकते हुए सोमवार को संध्या 04.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए चलायी जा रही 09189/ 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन विस्तार किया जा रहा है।
09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से सात जून से आगामी 27 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी। 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 10 जून से आगामी 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी।
गया होकर चलने वाली एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और सुविधाजनक आवागमन के लिए चलायी जा रही गया जंक्शन होकर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन के अलावे अन्य स्टेशनों से चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 06563 यशवंतपुर-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे यशवंतपुर से 21 जून एवं 28 जून (शनिवार) को चलायी जाएगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 06564 गया-यशवंतपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे गया से 23 जून एवं 30 जून (सोमवार) को चलायी जाएगी। इससे रेल यात्रियों को छूट्टी के दिनों सफर करने में सुविधा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।