Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले में करंट से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, उत्साह बदला मातम में

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 07:10 AM (IST)

    बेगूसराय के बखरी में महानवमी की शाम को करंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना डरहा गांव में हुई जहां एक ई-रिक्शा में उतरे करंट के कारण यह हादसा हुआ। मृतकों में पवित्री देवी और उनका बेटा आर्यन कुमार शामिल हैं। विधायक और मुखिया ने शोक व्यक्त किया है और मुआवजे की मांग की है।

    Hero Image
    करंट लगने से मां बेटे की मौत

    संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। बखरी के डरहा गांव में महानवमी की शाम नवरात्र मेले का उत्साह मातम में बदल गया। जब करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई। मृतकों में गांव के नंदलाल राय की 37 वर्षीय पत्नी पवित्री देवी तथा उसका पुत्र 15 वर्षीय आर्यन कुमार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त समाचार के अनुसार शाम करीब पांच बजे आर्यन सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा में सटा और वह करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने गई मां भी करंट की चपेट में आ गई। जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    मां बेटे की दर्दनाक मौत

    घटना का कारण बिजली पोल के बगल में खरी ई -रिक्शा के ऊपर विद्युत प्रवाहित तार का गिरा होना बताया जा रहा है। जिससे दोनो मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सूर्यकांत पासवान, पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की मांग की है।

    वहीं घटनास्थल पर पहुंची बखरी पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस हृदय विदारक घटना से गांव में दुर्गा पूजा का उत्साह मातम में बदल गया है। स्वजनों की चीत्कार से पूरा गांव गम में डूबा हुआ है।