Bihar Crime: बेगूसराय में सोते हुए व्यक्ति की निर्मम हत्या, क्षेत्र में तनाव के बाद पुलिसबल तैनात
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में एक व्यक्ति की सोते समय हत्या कर दी गई। मृतक राधे सहनी ईंट भट्ठे पर काम करता था। परिजनों ने पैसे के विवाद में ठीकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस को शव लेने से रोक दिया।

संवाद सूत्र, चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय)। मंगलवार की अल सुबह थाना क्षेत्र के बसही गांव के परती टोला में सोए हुए अवस्था में भारी समान से सिर पर वार कर लगभग 48 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार उक्त हादसे में उक्त निवासी स्व रामप्रकाश सहनी के पुत्र राधे सहनी की हत्या हुई है।
तत्पश्चात ग्रामीणों ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार बासु के नेतृत्व में पुलिस बल स्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई। वहीं परिजनों की मानें तो राधे सहनी ईंट भट्ठे पर मजदूरी किया करता था। उसका मेठ (ठीकेदार) भी पड़ोस में रहता है।
पैसे को लेकर सोमवार की संध्या में ठीकेदार से कहासुनी हुई थी तो ठीकेदार ने उसकी पिटाई कर दी और उसी रात में घर में सोए अवस्था में उसकी हत्या कर दी गई। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस जब शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीण विरोध करते एफ एस एल की टीम एवं डाग स्क्वायड बुलाने पर अड़ गए। समाचार प्रेषण तक भीड़ अपनी मांग पर डटे दिखे। मौके पर एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर कैम्प कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।