Encounter में ढेर हुए इनामी का बिहार कनेक्शन, मांझी की पार्टी के इस नेता का किया था मर्डर
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हम नेता राकेश साह के अपहरण और हत्या के मुख्य आरोपी डब्ल्यू यादव को यूपी और बिहार पुलिस ने हापुड़ में मार गिराया। 24 मई को राकेश साह का अपहरण हुआ था जिसके बाद उनका शव बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया था। डब्ल्यू यादव हापुड़ में छिपा था जहां मुठभेड़ में वह मारा गया।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी हम पार्टी के नेता राकेश साह के अपहरण और हत्या के मुख्य आरोपित्त डब्ल्यू यादव को यूपी और बिहार पुलिस ने यूपी के हापुड़ में मार गिराया है। यूपी के हापुड़ जिला में यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ढेर किया है
बीते 24 मई की शाम संदलपुर गांव निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र और हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह उर्फ विकास को गांव के ही कुख्यात अपराधी डब्लू यादव और उसके लगभग एक दर्जन हथियारबंद साथियों ने उनके घर के पास से अगवा कर लिया था।
अपहर्ताओं ने हथियारों के साथ फायरिंग करते हुए राकेश को जबरन एक वाहन में डालकर मारपीट करते हुए गंगा दियारा की तरफ ले गए थे।
अपहरण की सूचना मिलते ही बेगूसराय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। एसपी मनीष के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं और संदलपुर सहित आसपास के दियारा इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। राकेश का शव मुंगेर थाना क्षेत्र के सीताचरण मंदिर क्षेत्र स्थित दियारे से बरामद किया गया।
28 मई को 9 संदिग्धों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किए गए, लेकिन अपहर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला। सभी आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था।
इधर बेगूसराय पुलिस से बचने के लिए सरपंच पति डब्ल्यू यादव हापुड़ में छिपा था। जानकारी मिलते ही बेगूसराय पुलिस ने एसटीएफ के साथ दबिश बनाई और सिंभावली थाना पुलिस की मदद से उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन उसके द्वारा पुलिस टीम पर गोलीबारी की। पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में वह ढेर हो गया। उसके पास से पिस्टल, देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।