Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के दिनकर कला भवन व बरौनी प्रखंड परिसर में 24 घंटे होगा कोविड टीकाकरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 07:15 PM (IST)

    बेगूसराय। जिले में कोविड टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इसके लिए जिले के दो स्थानों क्रमश दिनकर कला भवन परिसर एवं बरौनी प्रखंड परिसर में 24 घंटे कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा दस प्रखंडों में टीका एक्सप्रेस को भी रवाना किया गया है। उक्त बातें मंगलवार को दिनकर कला भवन में 24 घंटे चलने वाले कोविड टीकाकरण मेगा कैंप का उद्घाटन करते हुए डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहीं।

    Hero Image
    जिले के दिनकर कला भवन व बरौनी प्रखंड परिसर में 24 घंटे होगा कोविड टीकाकरण

    बेगूसराय। जिले में कोविड टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इसके लिए जिले के दो स्थानों क्रमश : दिनकर कला भवन परिसर एवं बरौनी प्रखंड परिसर में 24 घंटे कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा दस प्रखंडों में टीका एक्सप्रेस को भी रवाना किया गया है। उक्त बातें मंगलवार को दिनकर कला भवन में 24 घंटे चलने वाले कोविड टीकाकरण मेगा कैंप का उद्घाटन करते हुए डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि कोविड टीका से शत प्रतिशत पात्र लोगों को ससमय आच्छादित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। मौके पर सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. गोपाल मिश्रा, डीपीएम शैलेशचंद्रा, केयर इंडिया के गुंजन गौरव समेत अन्य भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच काउंटर पर होगा टीकाकरण : दोनों मेगा कैंप में टीकाकरण के लिए पांच काउंटर निर्धारित किया गया है। काउंटर संख्या एक पर कोवैक्सीन, काउंटर संख्या दो पर कोविशील्ड टीका, काउंटर संख्या तीन पर महिलाओं का टीकाकरण, काउंटर संख्या चार पर वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण एवं काउंटर संख्या पांच पर हेल्थ चेकअप की सुविधा रहेगी।

    हरी झंडी दिखा टीका एक्सप्रेस को किया रवाना : जिले के दस प्रखंड क्षेत्र में सभी पात्र लोगों के टीकाकरण एवं टीका लेने के लिए प्रेरित करने को मंगलवार को दिनकर कला भवन परिसर से दस टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इन प्रखंडों में छौड़ाही, खोदावंदपुर, तेघड़ा, बलिया, बरौनी, बखरी, बेगूसराय ग्रामीण, चेरिया बरियारपुर, मटिहानी एवं डंडारी शामिल है। टीका एक्सप्रेस में दो वैक्सीनेटर, एक वेरिफायर, एक मोबिलाइजर एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

    लकी ड्रा के तीन विजेताओं को दिया उपहार : राज्य स्वास्थ्य समिति एवं केयर इंडिया के सहयोग से संचालित टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के तहत जिला स्तर पर आयोजित लकी ड्रा के तीन विजेताओं को उपहार दिया गया। उपहार स्वरूप तीनों विजेताओं को 32 इंच का एलइडी टीवी दिया गया। उपहार पाने वालों में बखरी प्रखंड की रीता देवी, नावकोठी की पुष्पा देवी एवं मंसूरचक प्रखंड की वीणा देवी शामिल थी।

    31 लाख 27 हजार को दी गई है कोविड डोज : जिले में कोविड टीकाकरण के तहत 31 लाख 27 हजार 441 व्यक्तियों को कोविड टीका का डोज दी गई है। इसमें पहली डोज लेने वाले 17 लाख 76 हजार 258 व्यक्ति एवं दूसरी डोज लेने वाले 13 लाख 37 हजार 589 व्यक्ति शामिल हैं। जिले में अब तक 13 हजार 594 व्यक्तियों को प्रिकाशनरी डोज दी गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. गोपाल मिश्रा ने बताया कि जिले में 15 से 17 आयुवर्ग के 112499, 18 से 44 आुयवर्ग के 1972184, 45 से 60 आयुवर्ग के 608805 व्यक्ति एवं 60 या उससे अधिक आयुवर्ग के 433953 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।