बीस सूत्री सदस्य का संदलपुर से हथियार के बल पर अपहरण, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बेगूसराय के संदलपुर में बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार का हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया। राकेश को गंगा नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में ले जाया गया। वह हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और राजनीतिक विरोध को अपहरण का कारण बताया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है और विधायक ललन यादव ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

संवाद सूत्र, साहेबपुर कमाल (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र की संदलपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी वार्ड सदस्य शकुंतला देवी एवं इंद्रदेव साह के पुत्र राकेश कुमार उर्फ विकास का शनिवार की देर शाम दर्जन भर अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर घसीटते हुए गंगा नदी किनारे दियारा क्षेत्र ले गए।
अपहृत नवगठित बीस सूत्री के सदस्य एवं राजनीतिक दल हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं। स्थानीय पुलिस, एसपी मनीष, डीएसपी नेहा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। स्वजन अपहृत बीस सूत्री सदस्य के अपहरण के क्रम में अपराधियों द्वारा हत्या की भी आशंका जता रहे हैं।
अपहृत के भाई विवेक कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे घर से दो सौ मीटर की दूरी पर चाय-नाश्ते की दुकान के समक्ष दर्जन भर सशस्त्र अपराधी हंगामा करने लगे। उन्होंने दुकान बंद करने को कहा। इसका राकेश ने विरोध किया।
इसके बाद अपराधिक प्रवृत्ति के सरपंच के पति डब्लू यादव सहित अन्य अपराधी पहले राकेश के साथ मारपीट की। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फाइरिंग की।
तत्पश्चात राकेश को जबरन घसीटते हुए गंगा नदी दियारा क्षेत्र की तरफ लेते गए। उन्होंने पूर्व की किसी प्रकार की दुश्मनी से इंकार किया है। उन्होंने राजनीतिक कारण से एवं विरोध करने के कारण ही अपहरण करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि संदलपुर में अपहरण की सूचना अपहृत युवक के स्वजन से मिलने के साथ ही एसपी बेगूसराय एवं डीएसपी को सूचना दी गई।
साथ ही त्वरित कार्रवाई के तहत डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्वजनों से बयान लिया एवं दियारा क्षेत्र में अपराधियों की खोजबीन शुरू की। पूरी रात पुलिस दियारा क्षेत्र की खाक छानती रही, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे एवं अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस संबंध में अपहृत युवक के स्वजनों ने डब्लू यादव सहित नौ अपराधियों को नामजद करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस लगातार अपहृत को मुक्त कराने के लिए एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।
इधर अपहरण की घटना सुन साहेबपुर कमाल विधानसभा के विधायक ललन यादव, जदयू नेता अमर कुमार सिंह सहित भी पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।