गीदड़ ने आधा दर्जन लोगों को काटा
बेगूसराय। गढ़पुरा की कोरैय पंचायत निवासी अर्जुन महतो की पत्नी रीना देवी एवं परमानंद महतो की
बेगूसराय। गढ़पुरा की कोरैय पंचायत निवासी अर्जुन महतो की पत्नी रीना देवी एवं परमानंद महतो की पत्नी मुखो देवी समेत करीब आधे दर्जन लोगों को शनिवार के दिन घास काटने के दौरान डीह बहियार में गीदड ने काट कर जख्मी कर दिया। बताया गया है कि अन्य जख्मी लोग छौड़ाही प्रखंड के सीमावर्ती गांव डीही गांव के निवासी थे। जख्मी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मंझौल भेज दिया गया है। लोगों का कहना है कि गढ़पुरा पीएचसी में दवा के अभाव के कारण इलाज कराने अन्यत्र जाना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।