Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में दो वर्षीय मासूम की हत्या कर शव कुएं में फेंका, चाचा-चाची समेत चार गिरफ्तार

    रूपेश यादव इरान में नौकरी करते हैं और गांव में उनकी पत्नी इकलौती संतान हर्षिता के साथ अकेली रहती है। बीते 19 अगस्त की शाम हर्षिता खेलते-खेलते ही गायब हो गई थी। स्वजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गांव से बच्चा गुम होने के बाद सगी चाची पर संदेह व्यक्त किया गया लेकिन इसके बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।

    By Kumar Manish Edited By: Radha Krishna Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:19 PM (IST)
    Hero Image
    दो वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को कुंआ में फेंका

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कैथमा वार्ड 19 में दो वर्षीय मासूम के अपहरण व हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मुफस्सिल पुलिस ने ग्रामीणों की निशानदेही पर बुधवार की देर रात गांव के एक कुंआ से कैथमा निवासी रूपेश यादव की दो वर्षीया पुत्री हर्षिता कुमारी का शव बरामद किया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के चाचा अरविंद यादव, चाची बेबी देवी व अरविंद यादव के पुत्र मंतोष कुमार व प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार रूपेश यादव इरान में नौकरी करते हैं और गांव में उनकी पत्नी इकलौती संतान हर्षिता के साथ अकेली रहती है। बीते 19 अगस्त की शाम हर्षिता खेलते-खेलते ही गायब हो गई थी। स्वजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गांव से बच्चा गुम होने के बाद सगी चाची पर संदेह व्यक्त किया गया लेकिन इसके बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।

    बुधवार की देर शाम गांव के कुंआ में बच्ची का शव उपलाता देख ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रूपेश यादव खाड़ी देश में अच्छी कमाई कर रहे हैं जिससे चाची को ईष्या थी और संपत्ति के लालच में मासूम का अपहरण कर हत्या की गई। इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि प्रथमदृष्यता बच्ची की हत्या का शव फेंके जाने की बात बताई जा रही है। सदर डीएसपी वन आनंद पांडे के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस टीम ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है।

    बच्ची का अपहरण कर रखा बोरे में बंद

    पुलिस जांच व आरोपित चाची बेबी देवी के घर की तलाशी में पुलिस को बच्ची का मल लगा बोरा मिला है। आशंका है कि चाची ने बच्ची को अपहृत कर पहले अपने घर में बोरे में बंद कर रखा और गांव में हल्ला होने और दबाव बढने पर बच्ची की हत्या का शव को कुंआ में फेंक दिया गया। मासूम के अपहरण व हत्या की वारदाता से गांव में सनसनी मची है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।