बेगूसराय में फेसबुक से दोस्ती कर इंदौर की युवती से लव, पीड़िता ने महिला पुलिस से कहा छुटकारा दिलाइए
फेसबुक से दोस्ती कर इंदौर की युवती से लव पीड़िता ने महिला पुलिस से कहा छुटकारा दिलाइए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महिला को बेगूसराय अल्पावास गृह में रखा है और स्वजनों को इसकी सूचना दी है।पीड़िता ने महिला पुलिस कहा कि मुझे छुटकारा दिलाइए धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय में फेसबुक से दोस्ती कर इंदौर की युवती का नाम बदलकर परवीन बनाने और धर्म परिवर्तन के लिए मारपीट व प्रताड़ित किए जाने व जान से मारने की धमकी दिने का मामला उस समय प्रकाश में आया है जब बीते रविवार को पीड़ि ने महिला थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि बीते सात वर्ष तक प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसका शोषण किया गया और मन भर जाने के बाद अब मतांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महिला को बेगूसराय अल्पावास गृह में रखा है और स्वजनों को इसकी सूचना दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 2017 में मध्य प्रदेश की इंदौर निवासी पीड़िता व बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र स्थित जागीर मोहल्ला निवासी मो. माजो आलम के पुत्र मो. शाहबाज की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती चैटिंट व कालिंग से लेकर वीडियाे कालिंग तक पहुंची और दोनों में लंबी बातचीत होने लगी।
वीडिया कालिंग में शाहबाज ने जिस ज्वेलरी शाप को अपना बताया था असल में वह उस ज्वेलरी शाप में माला गूंथने का काम करता था। प्यार का झांसा देकर शाहबाज ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और इसके बाद पीड़िता घर-बार छोड़ कर 1300 किलोमीटर दूर बेगूसराय पहुंंच गई। दो साल लिवइन में रहने के बाद दोनों ने निकाह कर लिया।
पीड़िता का नाम भी बदल दिया। दोनों साथ-साथ रहने लगे। लेकिन अब जब शाहबाज का मन भर गया तो उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मांस खाने का दबाव, नमाज और कुरान पढ़ने का दबाव देने लगा। पीड़िता ने महिला पुलिस कहा कि मुझे छुटकारा दिलाइए, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
एक लाख की मांग, धंधा कराने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि शाहबाज गंदा-गंदा गाली देते हुए मारपीट करता है। मायके वालों से एक लाख रुपये मांग कर लाने कहता है वहीं गोश्त खाने के लिए मजबूर करता है और धंधा कराने की भी धमकी दी जाती है।
पीड़िता ने बताया कि मैं हिंदू थी और हिंदू धर्म ही मानती हूं। मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। कहता है नमाज पढ़ो, रोजा रखो, कुरान पढ़ो। मेरे मोबाइल में कृष्ण भगवान का फोटो था, वह भी डिलीट कर दिया। उसका कहना है कि मेरे घर में कोई भगवान नहीं चाहिए, सिर्फ मेरे अल्लाह को पूजों। तीन चार बार गला दबा कर मारने का प्रयास की चुका है। मैं सिर्फ छुटकारा पाकर इंदौर जाना चाहती हूं, मैं मायके वालों के लिए पहले ही मर चुकी हूं। अकेले गुजारा कर लूंगी।
क्या कहते हैं डीएसपी
सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़िता ने महिला थाना से छुटकारा पाने की गुहार लगाई है। महिला की पूरी बात सुनी गई है। वह अब शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती है। वह अपने घर लौटना चाहती है लेकिन थाना में शाहबाज के विरुद्ध शिकायत करने को तैयार नहीं है। इसके कारण तत्काल अल्पावास गृह में रखा गया है। स्वजनों को सूचना दी गई है, स्वजनों के आने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।