Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूलों में बदल गई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की डेट, जानें अब कब होंगे एग्जाम?

    बेगूसराय के सरकारी स्कूलों (Government School) में पहली से आठवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा अब 10 से 18 सितंबर तक होगी। पहली और दूसरी की मौखिक और तीसरी से आठवीं की लिखित परीक्षा होगी। सह-शैक्षणिक गतिविधियों का भी मूल्यांकन होगा। अभिभावक और शिक्षक की बैठक 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    By Dinkar Bharti (Bhagwanpur) Edited By: Krishna Parihar Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    सरकारी स्कूलों में बदल गई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की डेट

    संवाद सूत्र, भगवानपुर (बेगूसराय)। सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में प्रथम से अष्टम वर्ग की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 10 से 18 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 10 सितंबर से 15 सितंबर तक निर्धारित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें 12 बिंदुओं पर सौ अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में होगी।

    पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 से 3 बजे तक चलेगी। पहली और दूसरी कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी, जबकि तीसरी से आठवीं कक्षा की परीक्षा लिखित होगी।

    पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा संपन्न कराई जाएगी, जिसके लिए विषयवार प्रश्न ई-शिक्षा कोष से डाउनलोड किए जाएंगे। 10 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से आठवीं तक का पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में छठी से आठवीं तक का विज्ञान की परीक्षा होगी।

    11 सितंबर को पहली पाली में हिन्दी (द्वितीय भाषा/अहिन्दी भाषी के लिए) और दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी। 12 सितंबर को सह शैक्षणिक गतिविधियों का समेकन किया जाएगा।

    13 सितंबर को आठवीं तक का हिन्दी/बांग्ला/उर्दू और दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी। 14 सितंबर को सह शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन होगा। 16 सितंबर को पहली पाली में आठवीं तक की अंग्रेजी और 17 सितंबर को पहली एवं दूसरी कक्षा का हिन्दी/बांग्ला/उर्दू और दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी।

    18 सितंबर को पहली एवं दूसरी कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा होगी। तीसरी कक्षा के बच्चों की शारीरिक शिक्षा, कला विषय और छठी कक्षा के बच्चों का शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान एवं कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

    मूल्यांकन कार्य 16 से 20 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 27 सितंबर को प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी।